Share Market: सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ा पिछला रिकॉर्ड, निवेशकों ने एक दिन में ₹3.3 लाख करोड़ कमाया

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 11 सितंबर को लगातार 7वें दिन तेजी के साथ बंद हुए। इसके तेजी के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। निफ्टी पहली बार 20,000 के लगभग पास में बंद हुआ। इसके चलते आज निवेशकों की करीब 3.31 लाख करोड़ रुपये की बंपर कमाई हुई

अपडेटेड Sep 11, 2023 पर 3:56 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 324.25 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Update: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 11 सितंबर को लगातार 7वें दिन तेजी के साथ बंद हुए। इसके तेजी के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। निफ्टी पहली बार 20,000 के लगभग पास में बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स ने दोबारा 67,000 के स्तर को हासिल किया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी रही। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। सबसे अधिक तेजी सर्विसेज, टेलीकम्युनिकेशंस, यूटिलिटी और पावर शेयरों में देखने को मिली। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों की करीब 3.31 लाख करोड़ रुपये की बंपर कमाई हुई।

कारोबार के अंत में, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 528.17 अंक या 0.79 फीसदी बढ़कर 67,127.08 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 176.40 अंक या 0.89 फीसदी की तेजी के साथ 19,996.35 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों की संपत्ति ₹3.31 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 सितंबर को बढ़कर 324.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 8 सितंबर को 320.94 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 3.31 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 3.31 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।


सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

शेयर बाजार में आज की तेजी का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है, आज सेंसेक्स में शामिल कुल 30 शेयरों में 28 बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भी पावर ग्रिड (Power Grid) के शेयरों में सबसे अधिक 2.18% की तेजी रही। इसके अलावा एक्सिस बैंक (Axis Bank), मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), एचसीएल टेक (HCL Tech) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों में आज तेजी रही और ये करीब 1.99% से लेकर 1.39% तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- Adani Group के शेयरों में 10% तक की दमदार रैली, सभी शेयर हरे निशान पर, क्या है वजह?

सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयरों में गिरावट

वहीं सेंसेक्स के सिर्फ 2 शेयर आज लाल निशान में बंद हुए। इसमें लर्सन एंड टुब्रो (L&T) का शेयर 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का शेयर 0.22 फीसदी की कमजोर के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

2,300 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,942 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,114 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,658 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 170 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 370 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 17 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensextrade

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 11, 2023 3:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।