Upper Circuit Stocks: स्पंदना स्फूर्ति सहित आज इन 250 शेयरों में लगा अपर सर्किट, 105 ने छुआ अपना 52-हफ्तों का रिकॉर्ड हाई
Upper Circuit Stocks: भारतीय शेयर साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 30 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। आइए जानते हैं कि आज किन शेयरों में कारोबार के दौरान अपर सर्किट लगते हुए देखा गया और कौन से शेयर आज तेजी के साथ पिछले एक साल के अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए
शुक्रवार 30 दिसंबर को करीब 250 शेयरों में अपर सर्किट और 108 शेयरों में लोअर सर्किट लगते हुए देखा गया
भारतीय शेयर साल 2022 के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 30 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स जहां 293 अंक लुढ़ककर 60,840.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी करीब आधा फीसदी फिसलकर 18,105 के स्तर पर आ गए। हालांकि BSE के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी का माहौल रहा यह क्रमश: 0.37% और 0.76% की तेजी के साथ बंद हुए। यही कारण है कि शुक्रवार को भी बाजार में अपर सर्किट छूने वाले शेयरों की संख्या लोअर सर्किट छूने वाले शेयरों के मुकाबले अधिक रही है। शुक्रवार 30 दिसंबर को करीब 250 शेयरों में अपर सर्किट लगते हुए देखा गया। इसके मुकाबले लोअर सर्किट वाले शेयरों की संख्या 108 रही। इसके अलावा आज 105 शेयर ऐसे भी रहे, जिन्होंने तेजी के साथ अपना पिछले एक साल का सबसे ऊंचा स्तर छू लिया। वहीं करीब 29 शेयर आज लुढ़कर अपने एक साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए।
इन शेयरों में लगा अपर सर्किट
शुक्रवार के कारोबार के दौरान जिन शेयरों में अपर सर्किट लगा है, उनमें स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंशियल (Spandana Sphoorty Financial), लॉयड्स मेटल एंड एनर्जी (Lloyds Metals And Energy), स्टील एक्सचेंज इंडिया (Steel Exchange India), अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems), जी एम पॉलीप्लास्ट (G M Polyplast) और इवांस इलेक्ट्रिक (Evans Electric) आदि प्रमुख रहे
इसके अलावा आज के कारोबार के दौरान एवोरो इंडिया, फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर, राजदर्शन इंडस्ट्रीज, कामत होटल, रेफेक्स इंडस्ट्रीज, साधना नाइट्रोकेम, तिलकनगर इंडस्ट्रीज, महाराष्ट्र एपेक्स कॉरपोरेशन, डीदेव प्लास्टिक इंडस्ट्रीज, राजश्री शुगर्स एंड केमिकल्स, वीर ग्लोबल इंफ्राकंस्ट्रक्शन, राजेश्वरी कैन्स, एकेनिस सॉफ्टवेयर सर्विस, NINtec सिस्टम्स, जयंत इंफ्राटेक, कॉनकॉर्ड कंट्रोल सिस्टम्स और क्लारा इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी अपर सर्किट लगते हुए देखा गया।
BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, आज करीब 105 शेयर पिछले एक साल के अपने अबतक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए। इन शेयरों में अपार इंडस्ट्रीज (APAR Industries), अरविंद स्मार्टस्पेस (Arvind SmartSpaces), केनरा बैंक (Canara Bank), कैप्टन पाइप्स (Captain Pipes), जिंदल स्टील एंड पावर (Jindal Steel & Power), केसी इंडस्ट्रीज (Kaycee Industries), महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive) और आरबीएल बैंक (RBL Bank) आदि प्रमुख रहे।
इसके अलावा सोलर इंडस्ट्रीज, संदेश लिमिटेड, जीएम पॉलीप्लास्ट, ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशन, क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन, भारत एग्री फर्ट एंड रियल्टी, टाइगर लॉजिस्टिक्स, स्काई गोल्ड, स्किपर लिमिटेड, संघवी मूवर्स, टीटागढ़ वैगन्स, मारुति इंफ्रास्ट्रक्चर, कर्णावती फाइनेंस, IFL एंटरप्राइजेज, गोयल एल्युमिनियम, पोन्नी शुगर्स, NACL, महालक्ष्मी रूबटेक और मैगेलैनिक क्लाउड के शेयरों ने भी आज अपना 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा स्तर छुआ है।
डिस्क्लेमर:यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।