Credit Cards

Share Market: साल के आखिरी हफ्ते में शेयर बाजार के निवेशकों की चांदी, सिर्फ 5 दिन में ₹10 लाख करोड़ बढ़ गई संपत्ति

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 30 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि इस हफ्ते सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में करीब 1 फीसदी तक की उछाल आई। इसके चलते साल का आखिरी कारोबारी हफ्ते निवेशकों के लिए कमाई वाला रहा और उनकी संपत्ति इस दौरान करीब 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई

अपडेटेड Jan 02, 2023 पर 3:20 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 282.44 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार साल के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 30 दिसंबर को गिरावट के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक आज सेंसेक्स (Sensex) जहां 293.14 अंक या करीब 0.48% फीसदी गिरकर 60,840.74 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी (Nifty) 85.70 अंक या 0.47% फीसदी फिसलकर 18,105.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि मेटल, रियल एस्टेट और सरकारी बैंकों के शेयरों में आज तेजी रही। जिसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज करीब 8 हजार करोड़ रुपये बढ़ गई। इतना ही नहीं, अगर साल के आखिरी कारोबारी हफ्ते (सोमवार 26 दिसंबर से शुक्रवार 30 दिसंबर) के प्रदर्शन को देखें तो, तो निवेशकों के लिए यह एक शानदार हफ्ता रहा और इस दौरान उनकी संपत्ति करीब 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।

आज निवेशकों के ₹8 हजार करोड़ रुपये बढ़े

BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन शुक्रवार 30 दिसंबर को बढ़कर 282.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक दिन पहले यानी गुरुवार 29 दिसंबर को 282.36 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में आज 8 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है।


इस हफ्ते कुल ₹10.3 लाख करोड़ निवेशकों ने कमाए

हालांकि अगर पिछले एक हफ्ते के आंकड़े को देखें, शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में इस दौरान करीब 10 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 23 दिसंबर को बाजार बंद होते समय, BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 272.12 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 282.44 लाख करोड़ पर पहुंच गया है। इस तरह साल के आखिरी हफ्ते में इसमें करीब 10.32 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ें- Craftsman Automation के शेयर में 14% की दमदार रैली, इस डील की खबर से ऑल टाइम हाई पर पहुंचा

BSE में लिस्टेड कंपनियों के कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन में इस हफ्ते किस तरह बदलाव आया है, इसे आप नीचे दिए गए चार्ट से भी समझ सकते हैं-

तारीख  BSE की कंपनियों का कुल मार्केट कैप (₹लाख करोड़ में) बदलाव (₹लाख करोड़ में)
26 दिसंबर 277.86 + 5.74
27 दिसंबर 280.42 + 2.56
28 दिसंबर 281.12 + 0.70
29 दिसंबर 282.36 + 1.24
30 दिसंबर 282.44 + 0.08

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में सबसे अधिक उछाल

सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। जिन 5 शेयरों में आज सबसे अधिक उछाल देखी गई, उनमें क्रमश: बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), टाइटन (Titan), टाटा स्टील (Tata Steel), बजाज फाइनेंस (Baja Finance) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) शामिल हैं। ये सभी शेयर आज 0.52 फीसदी से लेकर 2.18 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर आज सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के कुल 18 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए हैं। इसमें भी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 1.62% की सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एचडीफएसी, आईटीसी और और नेस्ले इंडिया (Nestle India) भी आज 1.12 फीसदी से लेकर 1.40 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

2039 शेयर तेजी के साथ हुए बंद

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज 3,628 शेयरों में कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,183 शेयर आज बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,308 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 137 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।