Credit Cards

Share Market: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट, ₹64,000 करोड़ डूबे, जानें 5 कारण

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 18 जनवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 314 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 21,450 के पास आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 64,000 हजार करोड़ रुपये डूब गए। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग शेयरों में दिखी

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 9:05 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 369.71 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार 18 जनवरी को लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 314 अंक टूटकर बंद हुआ। वहीं निफ्टी फिसलकर 21,450 के पास आ गया। इसके चलते शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 64,000 हजार करोड़ रुपये डूब गए। आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट बैंकिंग शेयरों में दिखी। वहीं फार्मा शेयरों में तेजी का रुख रहा। कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 313.90 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 71,186.86 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 109.70 अंक या 0.51% फीसदी टूटकर 21,462.25 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों के ₹64,000 करोड़ डूबे

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 18 जनवरी को घटकर 369.71 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 17 जनवरी को 370.35 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 64 हजार करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 64 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है।

आज की गिरावट के पीछे 5 बड़े कारण रहे-


1. रेट-कट में देरी की चिंता

यूएस फेडरल रिजर्व के गवर्नर, क्रिस्टोफर वॉलर ने हाल ही में संकेत दिया कि ब्याज दरों में कटौती उम्मीद से अधिक देरी हो सकती है। ग्लोबल लेवर निवेशक अभी तक इस बयान से परेशान दिख रहे हैं। निवेशकों को अब संदेह है कि फेडरल रिजर्व अब शायद मार्च में अपनी बैठक के दौरान दरों में कटौती नहीं करेगा। उम्मीद है कि यह कटौती अब जून में हो सकती है।

2. अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर इंडेक्स में बढ़ोतरी

ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद धूमिल होने के साथ यूएस बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी होने लगी है। 10 सालों का बेंचमार्क बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी से बढ़कर 4.09 फीसदी पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स भी बढ़कर 103 पर पहुंच गया गै, जो इसका पिछले एक महीने का उच्च्तम स्तर है। इस बढ़ोकरी न खास तौर से मेटल कंपनियों के शेयरों पर दबाव बढ़ाया है।

3. कमजोर ग्लोबल संकेत

ग्लोबल लेवल पर भी अधिकतर शेयर बाजारों में सुस्ती देखने को मिली है। अमेरिका के तीनों बेंचमार्क इंडेक्स 17 जनवरी को गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.3 प्रतिशत गिर गया, जबकि S&P-500 और NASDAQ 100 में फिर से 0.6 प्रतिशत गिरकर बंद हुए। ऑस्ट्रेलिया का S&P ASX 200 लगातार पांचवें दिन लाल निशान में बंद होता दिख रहा है। जापान और दक्षिण कोरिया के बाजारों में भी सपाट कारोबार हुआ।

4. अहम सपोर्ट लेवल का टूटना

निफ्टी ने 21,550 के अपने अहम सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया है, जो इसका 21 दिनों का मूविंग एवरेज था। इससे बिकवाली को लेकर दबाव और बढ़ा है। एनालिस्ट्स ने चेतावनी दी थी कि अगर निफ्टी 21,550 से नीचे चला गया तो मार्केट सेटीमेंट बिगड़ सकता। LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा, "इसके चलते इंडेक्स 21,350 तक फिसल सकता है, जबकि ऊपर की तरफ 21,650 पर रेजिस्टेंस देखा जा सकता है।"

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में सबसे अधिक 2.86% की तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाटा मोटर्स (Tata Motors), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 1.03% से लेकर 2.16 फीसदी तक की तेजी के साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ें- ढहते मार्केट में जमकर चढ़े IT Stocks, इस कारण शेयरों की रही विपरीत चाल

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर

वहीं सेंसेक्स के बाकी 19 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी एनटीपीसी (NTPC) का शेयर 3.12 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), पावर ग्रिड (Power Grid), टाइटन (Titan) और एशियन पेंट्स (Asian Paints) के शेयर 2.08% से लेकर 2.99 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या रहा हाल इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensexstock

2,501 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 3,929 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,339 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 2,501 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 89 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 428 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 11 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।