Get App

शेयर बाजार सपाट बंद, रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला सेंसेक्स, निवेशकों ने ₹13,000 करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 24 सितंबर को लगभग सपाट बंद हुए। हालांकि इसके पहले सेंसेक्स ने पहली बार 85,000 के स्तर को पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी ने भी पहली बार 26,000 के पार जाकर अपना रिकॉर्ड स्तर छुआ। हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते निवशकों की संपत्ति में आज महज 13,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 24, 2024 पर 4:18 PM
शेयर बाजार सपाट बंद, रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला सेंसेक्स, निवेशकों ने ₹13,000 करोड़ कमाए
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 476.16 लाख करोड़ रुपये हो गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 24 सितंबर को लगभग सपाट बंद हुए। हालांकि इसके पहले सेंसेक्स ने पहली बार 85,000 के स्तर को पार कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी ने भी पहली बार 26,000 के पार जाकर अपना रिकॉर्ड स्तर छुआ। हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते निवशकों की संपत्ति में आज महज 13,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। आज के कारोबार के दौरान मेटल, पावर और यूटिलिटी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर FMCG, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों में गिरावट देखी गई। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स 0.21 की फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 14.57 अंक या 0.017 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 84,914.04 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 85,163.23 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 1.35 अंक की बेहद मामूली बढ़त के साथ 25,940.40 के स्तर पर बंद हुआ। इसने भी दिन के कारोबार में 26,011.55 का नया उच्चतम स्तर छुआ।

निवेशकों ने ₹13,000 करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 24 सितंबर को बढ़कर 476.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 23 सितंबर को 476.03 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 13,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 13,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें