Stock Market: शेयर बाजार ने आखिरी घंटों में की वापसी, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंद, निवेशकों ने ₹68000 करोड़ कमाए

Share Market Today: कमजोर शुरुआत के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 11 मार्च को को लगभग सपाट बंद हुए। मेटल, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में हुई तेज खरीदारी ने मार्केट के सेंटीमेंट को ऊपर उठाया,जिससे निवेशकों को कुछ राहत मिली। सेंसेक्स में 12 अंकों की मामूली गिरावट रही। वहीं निफ्टी 37 अंक ऊपर जाकर 22,450 के पास बंद हुआ

अपडेटेड Mar 11, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 394.53 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: कमजोर शुरुआत के बावजूद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार 11 मार्च को को लगभग सपाट बंद हुए। मेटल, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में आखिरी घंटों के दौरान हुई तेज खरीदारी ने मार्केट के सेंटीमेंट को ऊपर उठाया,जिससे निवेशकों को कुछ राहत मिली। सेंसेक्स में 12 अंकों की मामूली गिरावट रही। वहीं निफ्टी 37 अंक ऊपर जाकर 22,450 के पास बंद हुआ। छोटे और मझोले शेयरों में मिलीजुली चाल देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.72 की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके सबके बीच बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू आज करीब 68,000 करोड़ रुपये बढ़ गई। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका में मंदी की आशंका और टैरिफ पॉलिसी में अनिश्चतताओं के चलते नियर टर्म में अस्थिरता बनी रह सकती है।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 12.85 अंक या 0.017 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 74,102.32 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स, निफ्टी 37.60 अंक या 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 22,497.90 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹68,000 करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 11 मार्च को बढ़कर 394.53 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 10 मार्च को 393.85 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 68,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 68,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।


सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें सन फार्मा (Sun Pharma) के शेयरों में 2.62 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), एचसीएल टेक (HCL Tech) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 0.86 फीसदी से लेकर 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक गिरावट

वहीं सेंसेक्स के बाकी 14 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का शेयर 27.17 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं इंफोसिस (Infosys), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और जोमैटो (Zomato) के शेयरों में 1.52 फीसदी से लेकर 2.15% तक की गिरावट देखी गई।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex177f

2,479 शेयरों में रही गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,091 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,490 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,479 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 122 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 60 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 233 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex177

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- US market : ट्रंप के खोदे गड्ढ़े में गिरा अमेरिका, ट्रंप के चीयर लीडर्स को लगा 210 अरब डॉलर का चूना

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।