Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार 23 जनवरी को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 115 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी वापस 23,200 के पार पहुंच गया। इसके चलते निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में 2.73 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी आज हरियाली छाई रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 1.78 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। आज के कारोबार के दौरान आईटी, सीमेंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी, फार्मा और कमोडिटी शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर बैंकिंग और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का रुख रहा।