दुनिया के लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजारों के मुकाबले, भारतीय शेयर बाजार के मार्केट कैप में पिछले एक महीने में सबसे अधिक गिरावट आई है। भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू पिछले एक महीने करीब 463 अरब डॉलर घटी है और अब यह करीब 4.7 ट्रिलियन डॉलर पर है। यह लगभग 9 फीसदी की गिरावट है, जो दुनिया के लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजारों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। ब्लूमबर्ग की ओर से जुटाए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
इसकी तुलना में, अमेरिका के मार्केट कैप में महज 1.8% की गिरावट आई और यह 63 ट्रिलियन डॉलर पर अभी है। चीन में 6.2% की गिरावट दर्ज की गई। यूके के मार्केट में 4.1% और कनाडा में 3.2% की गिरावट आई। जापान और हांगकांग के शेयर बाजारों में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट में करीब 2.3 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि इनके सऊदी अरब का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जो अभी 2.7 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ दुनिया का नौंवा सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट है। रूस और ईरान पर सख्त प्रतिबंधों के चलते क्रूड ऑयल की कीमतों में आई उछाल से वहां के बाजार को फायदा हुआ है।
भारतीय बाजार पर गिरावट के प्रमुख कारण
भारतीय शेयर बाजार पर इस समय कई दबाव काम कर रहे हैं।
- पिछले एक महीने में रुपया 2% कमजोर होकर 86 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया।
- कमजोर रुपया विदेशी निवेशकों के लिए भारतीय बाजार को कम आकर्षक बनाता है।
2. विदेशी निवेशकों की बिकवाली:
- विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने इस महीने अब तक $6.7 बिलियन के शेयर बेचे हैं।
- FIIs ने इस महीने 2 जनवरी को छोड़कर हर दिन भारतीय शेयर से बाजार से पैसे निकाले हैं
3. तेल की कीमतों में उछाल:
- भारत एक शुद्ध तेल आयातक देश है। तेल की कीमतें बढ़ने से आयात लागत बढ़ जाती है, जिससे बाजार पर दबाव पड़ता है।
Nomura के सायोन मुखर्जी का कहना है कि 2025 की शुरुआत से ही ग्लोबल इकोनॉमी में भारी अनिश्चितता देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि लगभग सभी बड़ी देशों की इकोनॉमी में ग्रोथ, महंगाई और ब्याज दरों की उम्मीदों में बड़ा अंतर है, जिससे जोखिम बढ़ सकता है और कंपनियों के वैल्यूएशन पर असर पड़ सकता है।"
Nomura का अनुमान है कि निफ्टी-50 2025 के अंत तक 21,800 से 25,700 के बीच रह सकता है। ब्रोकेरज ने कहा कि वह फाइनेंशियल, कंज्यूमर स्टेपल्स, ऑयल एंड गैस, फार्मा, टेलीकॉम, पावर, इंटरनेट और रियल एस्टेट जैसे सेक्टर में निवेश की सलाह दे रहा है। वहीं दूसरी ओर उसे कंज्यूमर डिस्क्रेशनरी, ऑटो, कैपिटल गुड्स, सीमेंट, हॉस्पिटल्स और मेटल्स का प्रदर्शन कमजोर रहने की उम्मीद है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।