Get App

Share Market Today: सेंसेक्स 329 अंक उछला, निफ्टी 24,950 के पार, निवेशकों ने ₹1.34 लाख करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 25 अगस्त को हरे निशान में बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत ने ग्लोबल लेवल पर निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 329.06 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 81,635.91 के स्तर पर बंद हुआ।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 25, 2025 पर 4:19 PM
Share Market Today: सेंसेक्स 329 अंक उछला, निफ्टी 24,950 के पार, निवेशकों ने ₹1.34 लाख करोड़ कमाए
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 454.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 25 अगस्त को हरे निशान में बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत ने ग्लोबल लेवल पर निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 329.06 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 81,635.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 97.65 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 24,967.75 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे अधिक तेजी आईटी शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मेटल क्रमश: 0.78 फीसदी और 0.69 फीसदी बढ़कर बंद हुए। हालांकि दूसरी ओर मीडिया, FMCG और एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

निवेशकों ने ₹1.34 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 अगस्त को बढ़कर 454.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 21 अगस्त को 453.65 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 1.34 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में 3.03 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टीसीएस (TCS), एचसीएल टेक (HCL Tech), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर 2.85 फीसदी से लेकर 0.95 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें