Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार सोमवार 25 अगस्त को हरे निशान में बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती के संकेत ने ग्लोबल लेवल पर निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 329.06 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 81,635.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 97.65 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 24,967.75 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे अधिक तेजी आईटी शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.3 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी रियल्टी और निफ्टी मेटल क्रमश: 0.78 फीसदी और 0.69 फीसदी बढ़कर बंद हुए। हालांकि दूसरी ओर मीडिया, FMCG और एनर्जी शेयरों में गिरावट देखने को मिली।