Share Market Today: शेयर बाजार में आज 16 अगस्त को तेज उछाल देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 1,330 अंक उछलकर 80,400 के पार पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी करीब 400 अंकों से अधिक की छलांग लगाकर 24,500 के स्तर को पार कर लिया। ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेतों के चलते आज के कारोबार के दौरान निवेशकों को जोश हाई रहा। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स तो 1.7 फीसदी से भी अधिक उछल गए। सबसे अधिक तेजी आईटी और रियल्टी शेयरों में देखने को मिली। इस तेजी से बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप एक झटके में करीब 7 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। आइए जानते हैं आज शेयर बाजार में तेजी के पीछे 5 प्रमुख कारण क्या रहे-
1. अमेरिका में महंगाई धीमी होने का संकेत
ग्लोबल मार्केट ने अमेरिका में महंगाई दर धीमी होने से राहत की सांस ली है। अमेरिका में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित महंगाई दर जुलाई में घटकर 3 फीसदी से नीचे आ गई, जो साल 2021 के शुरुआती महीनों के बाद पहली बार है। महंगाई दर धीमी होने से न सिर्फ अमेरिका में मंदी आने की आशंका कम हुई है, बल्कि ब्याज दरों में जल्द कटौती की संभावना भी बढ़ गई है। इसके अलावा अमेरिका में रिटेल सेल्स जुलाई के दौरान 1% बढ़ा, जो अर्थशास्त्रियों की ओर से लगाए गए 0.3 फीसदी के अनुमान से काफी अधिक हैं।
ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत से भी आज स्टॉक मार्केट में निवेशकों का सेंटीमेंट हाई रहा। डाउ जोन्स कल 550 अंक उछलकर बंद हुआ। वहीं नैस्डेक 2.5% उछल गया। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की-225, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग भी शुक्रवार को मजबूत बढ़त के साथ खुले।
3. घरेलू निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी
शेयर बाजार में अगस्त महीने के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालांकि इसके बावजूद रिटेल और घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने बाजार में लगातार पैसा डालना जारी रखा है। अगस्त में अबतक DII करीब 31,450 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी कर चुके। रिटेल निवेशक भी बिना वैल्यूएशन की चिंता किए हुए लगातार स्मॉल और मिडकैप सेगमेंट में पैसा डाल रहे हैं। इस साल इन दोनों निवेशकों ने स्टॉक मार्केट को काफी सपोर्ट दिया है।
4. आईटी शेयरों में भारी खरीदारी
अमेरिका में महंगाई दर धीमी होने की खबर से शुक्रवार को आईटी शेयरों में भारी तेजी आई। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.7 फीसदी तक उछल गया। आईटी शेयरों का सेंसेक्स और निफ्टी काफी अधिक वेटेज है, जिसके चलते इन दोनों इंडेक्स में आज भारी उछाल आया। एमफैसिस, विप्रो और टीसीएस के शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई। भारतीय आईटी कंपनियों की सबसे अधिक आय अमेरिका से आती है। ऐसे में अमेरिकी इकोनॉमी के अच्छे आंकड़े इन कंपनियों की अर्निंग्स के लिए अच्छे संकेत माने जाते है।
दलाल स्ट्रीट पर कंपनियां लगातार अपने जून तिमाही के नतीजे जारी कर रही है। इनमें से कई कंपनियों के नतीजे बाजार के अनुमानों के मुताबिक या उनसे अच्छे रहे हैं। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने बताया कि BPCL, COAL और ONGC के नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे। निफ्टी-50 इंडेक्स का जून तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन (EBITDA) 3.2% बढ़ा, जबकि हमारा अनुमान 0.6% था। हीरो मोटोकॉर्प के शेयर भी अपने नतीजों के चलते फोकस में बने हुए हैं।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।