Credit Cards

M&M Shares: Thar Roxx पर सवार शेयरों में 3% का तगड़ा उछाल, एक्सपर्ट्स ने दी ये सलाह

M&M Shares: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर थॉर के पांच डोर वाले वैरिएंट Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट ने न सिर्फ शेयरों में जोश भरा बल्कि ब्रोकरेज फर्मों को भी खुश कर दिया। थार रॉक्स के दम पर एमएंडएम के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है

अपडेटेड Aug 16, 2024 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
Thar Roxx के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू है और डीजल वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू है।

M&M Shares: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर थॉर के पांच डोर वाले वैरिएंट Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। इस नए वैरिएंट ने न सिर्फ शेयरों में जोश भरा बल्कि ब्रोकरेज फर्मों को भी खुश कर दिया। थार रॉक्स के दम पर एमएंडएम के शेयर इंट्रा-डे में 3 फीसदी से अधिक उछल गए। मुनाफावसूली के चलते भाव में नरमी आई लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ 2840.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 3.66 फीसदी उछलकर 2846.40 रुपये के भाव तक पहुंच गया था। पिछले साल 1 नवंबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,450.55 और 18 जून 2024 को 3,013.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।

M&M पर क्या है ब्रोकरेज का रुझान?

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 3417 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि हर महीने इसकी 8-10 हजार गाड़ियां बिक सकती हैं। पहले ही दिन इसकी बुकिंग 50 हजार के लेवल को पार कर सकता है। हालांकि नोमुरा का का कहना है कि थार के 3 डोर वाले वैरिएंट की बिक्री को झटका लग सकता है। नोमुरा का अनुमान है कि थार के सभी वैरिएंट्स की कुल बिक्री वित्त वर्ष 2026 में 10 हजार यूनिट्स तक पहुंच सकती है। कंपनी का लक्ष्य हर महीने 15 हजार-18 हजार गाड़ियां बेचने का है।


वहीं एक और ब्रोकरेज मॉर्गन स्टैनले भी महिंद्रा एंड महिंद्रा को लेकर पॉजिटिव है और ब्रोकरेज ने इसे 3304 रुपये के टारगेट प्राइस पर ओवरवेट रेटिंग दी है। कंपनी का मानना है कि इसके 3 और 5 डोर की कुल मिलाकर बिक्री 8 हजार-9 हजार यूनिट्स तक पहुंच सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक यह सबसे तेज बढ़ने वाले पैसेंजर वीइकल कंपनी के रूप में अपने दबदबे को कायम रख सकती है। मॉर्गन स्टैनले को फेस्टिव सीजन के चलते आने वाले समय में सेल्स में मजबूत उछाल की उम्मीद दिख रही है।

12.99 लाख रुपये से शुरू है Thar Roxx की कीमत

थार रॉक्स के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू है और डीजल वैरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू है। थार रॉक्स की टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी और बुकिंग्स 3 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं डिलीवरी की बात करें तो दशहरा यानी 12 अक्टूबर से शुरु होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Mahindra ने लॉन्च किया Thar Roxx, शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये, फीचर्स और इंजन से जुड़ी पूरी डिटेल

Aesthetik Engineers IPO Listing: लिस्टिंग पर ही पैसे डबल, 90% प्रीमियम पर एंट्री के बाद शेयर पहुंचे अपर सर्किट पर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।