Credit Cards

Mahindra ने लॉन्च किया Thar Roxx, शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये, फीचर्स और इंजन से जुड़ी पूरी डिटेल

Mahindra Thar Roxx SUV अपने आइकॉनिक व्हीकल का 5-डोर वर्जन है। नया वेरिएंट सात कलर ऑप्शन और छह इंजन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे स्टील्थ ब्लैक, टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, डीप फॉरेस्ट, नेबुला ब्लू, बैटलशिप ग्रे और बर्न्ट सिएना कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे

अपडेटेड Aug 15, 2024 पर 6:12 PM
Story continues below Advertisement
महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने आज 15 अगस्त को अपनी नई 5-डोर वाली Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है।

Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने आज 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपनी नई 5-डोर वाली Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 3-डोर थार लॉन्च करने के करीब 14 साल बाद पेश किया है। Thar Roxx में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में छह वेरिएंट दिए गए हैं। इसकी कीमत ₹12.99 लाख से ₹18.99 लाख के बीच तय की गई है। इस कार के लिए बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू होगी। वहीं, इसकी डिलीवरी दशहरा (12 अक्टूबर) से शुरू की जाएगी। इस गाड़ी का मुकाबला Force Gurkha और Maruti Suzuki Jimny से होगा।

Mahindra Thar Roxx: वेरिएंट और इंजन ऑप्शन 

नई थार रॉक्स MX1, MX3, MX5, AX3, AX5 और AX7 जैसे कई ट्रिम में उपलब्ध होगी। इसमें 2.0-लीटर mStallion टर्बोपेट्रोल इंजन होगा जो 160 bhp की अधिकतम पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, इसे 2.0-लीटर mHawk डीजल इंजन के साथ भी पेश किया गया है, जो 150 BHP और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध हैं।


Mahindra Thar Roxx: कलर ऑप्शन और फीचर्स

Thar Roxx एसयूवी अपने आइकॉनिक व्हीकल का 5-डोर वर्जन है। नया वेरिएंट सात कलर ऑप्शन और छह इंजन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। ग्राहक इसे स्टील्थ ब्लैक, टैंगो रेड, एवरेस्ट व्हाइट, डीप फॉरेस्ट, नेबुला ब्लू, बैटलशिप ग्रे और बर्न्ट सिएना कलर ऑप्शन में खरीद सकेंगे।

Thar Roxx में पैनोरमिक सनरूफ, इंफोटेनमेंट के लिए दो बड़ी स्क्रीन और ड्राइवर डिस्प्ले है। इसमें नया छह-स्लैट ग्रिल है, जिसके दोनों ओर नए सर्कुलर एलईडी हेडलैम्प हैं, जिनमें इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल भी हैं। नई Thar Roxx लेवल 2 ADAS के साथ आती है, जिससे यह इस फीचर को पेश करने वाली तीसरी महिंद्रा एसयूवी बन जाती है। महिंद्रा XUV700 और महिंद्रा XUV 3XO में भी यह फीचर दिया गया है।

नई Thar Roxx में सी-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, डुअल-टोन एलॉय व्हील्स और एलईडी टेल लाइट्स में सी-शेप के इंटरनल एलिमेंट्स शामिल हैं। इंटीरियर में डुअल-टोन थीम के साथ-साथ सफेद लेदर सीटें और अपहोल्स्ट्री होगी।

एमएंडएम ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले तीन से पांच सालों में थार ब्रांड को मिडसाइज एसयूवी में लीडर बनाना है। वह अगले कुछ सालों में अलग-अलग तरह के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए ब्रांड के तहत नए प्रोडक्ट भी पेश कर सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।