निवेशकों की दौलत में ₹5 लाख करोड़ का इजाफा; सेंसेक्स 1200 अंक उछला, निफ्टी 7-महीने की ऊंचाई पर बंद

Share Market Today: निफ्टी ने आज 15 मई के कारोबार के दौरान 25,000 के स्तर को पार कर लिया। अक्टूबर 2024 के बाद यह पहली बार है, जब निफ्टी इंडेक्स इस स्तर पर आया है, लगभग 141 कारोबारी दिनों के इंतजार के बाद। इस तेजी के चलते आज शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है

अपडेटेड May 15, 2025 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज बढ़कर 439.99 लाख करोड़ हो गया

Share Market Today: शेयर बाजार में आज 15 मई को कारोबार के दौरान जबरदस्त उलटफेर देखने को मिला। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 550 अंकों तक लुढ़क गया था, लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में इसने तगड़ी वापसी की। एक समय तो यह लगभग 1400 अंकों तक उछल गया था। हालांकि बाद में यह 1,200 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी ने भी आज के कारोबार के दौरान 25,000 के स्तर को पार कर लिया। अक्टूबर 2024 के बाद यह पहली बार है, जब निफ्टी इंडेक्स इस स्तर पर आया है, लगभग 141 कारोबारी दिनों के इंतजार के बाद। इस तेजी के चलते आज शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। सबसे अधिक तेजी ऑटो, आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली।

इस तेजी को सपोर्ट मिला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बयान से। ट्रंप ने बताया कि भारत ने अमेरिका को बिना कोई टैरिफ वाले एक समझौते की पेशकश की है। ट्रंप के इस बयान से दोनों देश के बीच ट्रेड समझौता जल्द होने की उम्मीद बढ़ी है, जिससे ग्लोबल निवेशकों में भारत को लेकर भरोसा और मजबूत हुआ।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 1,200.18 अंक या 1.48 फीसदी बढ़कर 82,530.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 395.20 अंक या 1.60 फीसदी की तेजी के साथ 25,062.10 के स्तर पर बंद हुआ।


निवेशकों ने ₹5.10 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 15 मई को बढ़कर 439.99 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी बुधवार 14 मई को 434.89 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 5.10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.10 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 4.16 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एचसीएल टेक (HCL Tech), अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports), इटर्नल (Eternal) और मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयर 2.17 फीसदी से लेकर 3.37 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स का सिर्फ एक शेयर, इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) आज 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप नीचे दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

sensex218

2,642 शेयरों में रही तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,114 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,642 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 1,325 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 147 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 92 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 28 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

sensex218f

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

यह भी पढ़ें- Muthoot Finance Shares: धमाकेदार नतीजे, फिर भी शेयर धड़ाम, 7% की गिरावट, अब क्या करें?

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: May 15, 2025 4:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।