Share Samadhan IPO Listing: निवेश से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराने वाली शेयर समाधान (Share Samadhan) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 14 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 74 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 73.05 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी लिस्टिंग पर 1.28 फीसदी घट गई। लिस्टिंग के बाद शेयर और फिसले और टूटकर यह 69.40 रुपये (Share Samadhan Share Price) पर आ गया।
हालांकि फिर रिकवरी हुई और यह 76 रुपये तक पहुंच गया लेकिन दिन के आखिरी में यह 75 रुपये पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 1.35 फीसदी ही मुनाफे में हैं।
Share Samadhan IPO को मिला था शानदार रिस्पांस
शेयर समाधान का ₹24.06 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 9-11 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 14.59 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 2.66 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 22.44 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 18.04 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 32,51,200 नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी टेक्नोलॉजी में निवेश, देश-विदेश में अधिग्रहण, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में करेगी।
Share Samadhan के बारे में
वर्ष 2011 में बनी शेयर समाधान (पूर्व नाम टाइगर आईलैंड हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड) निवेश से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। 28 अगस्त 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसके 48 एंप्लॉयीज हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में इसे 60.7 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में घटकर 47.92 लाख रुपये पर आ गया। हालांकि अगले ही वित्त वर्ष 2024 में शुद्ध मुनाफा तेजी से उछलकर 3.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 102 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 9.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।