GAIL (India) Share Price: पिछले एक साल में गेल इंडिया के शेयर ने 89.66 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीएसई पर शेयर की मौजूदा कीमत 178.10 रुपये है। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान को गेल इंडिया में अभी और तेजी आने की उम्मीद है। इसलिए शेयरखान ने गेल इंडिया शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। 2 फरवरी को शेयर बीएसई पर 2.56% की बढ़त के साथ 178.10 रुपये पर बंद हुआ। दिन में इसने 180 रुपये पर 52 सप्ताह का नया हाई छुआ। पिछले 3 माह के अंदर शेयर करीब 46 प्रतिशत चढ़ा है।