GAIL India: 1 साल में 89% से ज्यादा रिटर्न, अभी और 12% चढ़ सकता है शेयर

GAIL (India) Share Price: शेयरखान ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि GAIL India का करीब 2843 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हमारे अनुमान से 29% अधिक था। अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 34,253.52 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा। 2 फरवरी को शेयर बीएसई पर 2.56% की बढ़त के साथ 178.10 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Feb 03, 2024 पर 11:00 AM
Story continues below Advertisement
पिछले 3 माह के अंदर GAIL India शेयर करीब 46 प्रतिशत चढ़ा है।

GAIL (India) Share Price: पिछले एक साल में गेल इंडिया के शेयर ने 89.66 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बी​एसई पर शेयर की मौजूदा कीमत 178.10 रुपये है। ब्रोकरेज फर्म शेयरखान को गेल इंडिया में अभी और तेजी आने की उम्मीद है। इसलिए शेयरखान ने गेल इंडिया शेयर के​ लिए 'बाय' रेटिंग बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। 2 फरवरी को शेयर बीएसई पर 2.56% की बढ़त के साथ 178.10 रुपये पर बंद हुआ। दिन में इसने 180 रुपये पर 52 सप्ताह का नया हाई छुआ। पिछले 3 माह के अंदर शेयर करीब 46 प्रतिशत चढ़ा है।

गेल इंडिया लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर 2023 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 10 गुना उछलकर 2,842.62 करोड़ रुपये हो गया। गैस परिवहन से लेकर पेट्रोरसायन तक सभी कारोबार क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी हुई है। जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही में मुनाफा 2,404.89 करोड़ रुपये था। अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 34,253.52 करोड़ रुपये पर लगभग स्थिर बना रहा।

अनुमान से अधिक रहा ​गेल इंडिया का Q3 मुनाफा

शेयरखान ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि करीब 2843 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हमारे अनुमान से 29% अधिक था। प्रमुख रूप से गैस ट्रेडिंग/पेटकेम सेगमेंट से अच्छी कमाई, उच्च अन्य आय और ब्याज लागत/टैक्स की दर में वृद्धि से मुनाफा बढ़ा। गेल ट्रेडिंग को लगातार मजबूत मार्केटिंग मार्जिन्स से फायदा हुआ, जबकि एलपीजी-एलएचसी EBITDA ग्रोथ, उच्च रियलाइजेशन के कारण हासिल हुई। कंपनी के मैनेजमेंट ने FY24 गैस मार्केटिंग EBITDA गाइडेंस बढ़ाकर 5,500 करोड़ रुपये कर दिया है और उम्मीद है कि FY25 के लिए यह 4,000 करोड़ रुपये, FY26 के लिए 4,500 करोड़ रुपये रहेगा।


जेफ बेजोस Amazon में बेचेंगे 5 करोड़ शेयर, कब तक होने वाली है यह बिक्री

शेयरखान ने कहा कि कंपनी की परफॉरमेंस और ​भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए ब्रोकेरज ने गेल इंडिया के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग को बरकरार रखा है। टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 200 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 03, 2024 10:51 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।