जेफ बेजोस Amazon में बेचेंगे 5 करोड़ शेयर, कब तक होने वाली है यह बिक्री

पिछले साल Amazon शेयरों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी थी और बेंचमार्क एसएंडपी 500 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया था। जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने पिछले साल Amazon में 6.53 करोड़ शेयर बेच दिए। शादी के 25 साल बाद 2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी का तलाक हुआ था। बेजोस ने 1994 में Amazon को शुरू किया था

अपडेटेड Feb 03, 2024 पर 10:04 AM
Story continues below Advertisement
तिमाही में Amazon ने कोविड19 महामारी की शुरुआत के बाद से अपनी सबसे अच्छी ऑनलाइन सेल्स ग्रोथ देखी है।

ई-कॉमर्स कंपनी Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अगले एक साल में कंपनी में 5 करोड़ शेयर बेचने वाले हैं। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 171.8 डॉलर प्रति शेयर की मौजूदा कीमत पर इन सिक्योरिटीज की कुल वैल्यू 8.6 अरब डॉलर है। Amazon की नई वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, बिक्री योजना पिछले साल 8 नवंबर को अमल में लाई गई थी और 31 जनवरी, 2025 तक पूरी हो जाएगी। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उम्मीद से अधिक बिक्री दर्ज करने के बाद Amazon के शेयर शुक्रवार को लगभग 8% चढ़ गए। तिमाही में Amazon ने कोविड19 महामारी की शुरुआत के बाद से अपनी सबसे अच्छी ऑनलाइन सेल्स ग्रोथ देखी है।

पिछले साल Amazon शेयरों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी थी और बेंचमार्क एसएंडपी 500 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया था। बेजोस ने 1994 में Amazon को शुरू किया था। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, वह वर्तमान में 185 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

मैकेंजी स्कॉट ने बेचे 6.53 करोड़ शेयर


जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट (MacKenzie Scott) ने पिछले साल Amazon में 6.53 करोड़ शेयर बेच दिए। यह शेयर बिक्री Amazon में मैकेंजी की हिस्सेदारी का लगभग 25 प्रतिशत है। उनकी अब Amazon में हिस्सेदारी घटकर 1.9 प्रतिशत रह गई है। शादी के 25 साल बाद 2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी का तलाक हुआ था। तलाक के हिस्से के रूप में मैकेंजी स्कॉट को Amazon में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली। इस हिस्सेदारी की कीमत उस समय 36 अरब डॉलर थी। इसने उन्हें दुनिया की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल कर दिया था। हालांकि स्कॉट ने 2019 में ही अपनी आधी संपत्ति दान में देने की घोषणा की थी।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 03, 2024 9:55 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।