Get App

HDFC Bank पर शेयरखान बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया इतने रुपये का टारगेट

HDFC Bank के 52 वें सप्ताह का हाई लेवल प्राइस 1,757.50 रुपये दर्ज हो चुका है और 52 वें सप्ताह का लो लेवल प्राइस 1,363.55 तक जा चुका है लेकिन शेयरखान ने HDFC बैंक के शेयर्स को Buy रेटिंग के साथ 1900 रुपये का टारगेट दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2024 पर 4:47 PM
HDFC Bank पर शेयरखान बुलिश, Buy रेटिंग के साथ दिया इतने रुपये का टारगेट
HDFC Bank के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश बना हुआ है।

HDFC Bank के शेयर्स में भारी उछाल की उम्मीद है। बेशक, आज के कारोबार में HDFC Bank के शेयर्स में शुक्रवार के मुकाबले 1.11 फीसदी की गिरावट आई है। आज शेयर बाजार में HDFC बैंक के स्टॉक का प्राइस एनएसई पर 1,514.35 रुपये था जबकि शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने तक ये अधिक था। यानी आज के रेट में 16.95 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है।

शेयरखान की Buy रेटिंग

HDFC बैंक के 52 वें सप्ताह का हाई लेवल प्राइस 1,757.50 रुपये दर्ज हो चुका है और 52 वें सप्ताह का लो लेवल प्राइस 1,363.55 तक जा चुका है। लेकिन शेयरखान ने HDFC बैंक के शेयर्स को Buy रेटिंग के साथ 1900 रुपये का टारगेट दिया है, जो कि 52वें वीक के हाई लेवल रिकॉर्ड से भी अधिक है।

तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें