HDFC Bank के शेयर्स में भारी उछाल की उम्मीद है। बेशक, आज के कारोबार में HDFC Bank के शेयर्स में शुक्रवार के मुकाबले 1.11 फीसदी की गिरावट आई है। आज शेयर बाजार में HDFC बैंक के स्टॉक का प्राइस एनएसई पर 1,514.35 रुपये था जबकि शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने तक ये अधिक था। यानी आज के रेट में 16.95 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है।