Get App

Shoonya में तकनीकी गड़बड़ी के मामले पर अलर्ट होने की जरूरत, तेजी से बढ़ती ऑप्शंस ट्रेडिंग SEBI के लिए भी सिरदर्द

डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Shoonya के सिस्टम में 13 अप्रैल को हुई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कई क्लाइंट्स को काफी लॉस उठाना पड़ा। हालांकि, यह किसी ब्रोकरेज फर्म के सिस्टम में पहली तकनीकी गड़बड़ी नहीं थी, लेकिन इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 17, 2023 पर 1:47 PM
Shoonya में तकनीकी गड़बड़ी के मामले पर अलर्ट होने की जरूरत, तेजी से बढ़ती ऑप्शंस ट्रेडिंग SEBI के लिए भी सिरदर्द
ऑप्शंस का मतलब ऐसे इंस्ट्रूमेंट से है जिसका इस्तेमाल रिस्क को घटाने (hedge) के लिए होता है। लेकिन, अब इसका इस्तेमाल कोरोना की महामारी के बाद मार्केट में दाखिल नए निवेशकों की तरफ से लॉटरी टिकट के रूप में किया जा रहा है।

डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Shoonya के क्लाइंट्स 13 अप्रैल को तब घबरा गए जब उन्होंने पाया कि वे ट्रेडिंग नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह ब्रोकर के सिस्टम में एक तकनीकी गड़बड़ी थी। कुछ क्लाइंट्स की चिंता तब और बढ़ गई, जब Shoonya app के यूजर्स ने अपने ट्रेडिंग अकाउंट में ऐसे ट्रेड देखें जो उन्होंने किए ही नहीं थे। गुरुवार Bank Nifty और Nifty में वीकली एक्सपायरी का दिन था, जिससे ये ट्रेडर्स किसी तरह का चांस नहीं लेना चाहते थे। Shoonya पर अपने पॉजिशंस स्कावयर ऑफ नहीं कर पाने की वजह से उन्होंने अपने संभावित लॉस को कम से कम करने के लिए दूसरे ब्रोकर्स के जरिए पॉजिशन ऑफसेट करने शुरू किए। जिन ट्रेडर्स ने Soonya पर ghost trades (जो उन्होंने नहीं किए थे) स्कावयर ऑफ करने में सफल हो गए उन्होंने दिन के अंत में अपने अकाउंट में एक नया ट्रांजेक्शन देखा।

ज्यादातर क्लाइंट्स को लॉस

कई क्लाइंट्स को कुछ हजार से लेकर कुछ लाख रुपये का लॉस हो चुका है। कुछ को ट्रेड रिवर्सल की वजह से अपना प्रॉफिट कम दिख रहा है। जयपुर के हर्ष खंडेलवाल जैसे कुछ किस्मत वाले ट्रेडर्स भी है, जिन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर लिए गए पॉजिशन (गलत ट्रेड को ऑफसेट करने के लिए) के चलते स्मॉल प्रॉफिट हुआ है। उन्होंने मनीकंट्रोल को बताया, "घटना के वक्त चीजें डरावनी लग रही थीं, लेकिन मेरे मामले में नतीजा पॉजिटिव रहा है।" उन्होंने बताया कि उनके कुछ दोस्तों को ऐसे ही ट्रेड पर ज्यादा प्रॉफिट हुआ है।

Shoonya ने जारी किया स्टेटमेंट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें