डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म Shoonya के क्लाइंट्स 13 अप्रैल को तब घबरा गए जब उन्होंने पाया कि वे ट्रेडिंग नहीं कर पा रहे हैं। इसकी वजह ब्रोकर के सिस्टम में एक तकनीकी गड़बड़ी थी। कुछ क्लाइंट्स की चिंता तब और बढ़ गई, जब Shoonya app के यूजर्स ने अपने ट्रेडिंग अकाउंट में ऐसे ट्रेड देखें जो उन्होंने किए ही नहीं थे। गुरुवार Bank Nifty और Nifty में वीकली एक्सपायरी का दिन था, जिससे ये ट्रेडर्स किसी तरह का चांस नहीं लेना चाहते थे। Shoonya पर अपने पॉजिशंस स्कावयर ऑफ नहीं कर पाने की वजह से उन्होंने अपने संभावित लॉस को कम से कम करने के लिए दूसरे ब्रोकर्स के जरिए पॉजिशन ऑफसेट करने शुरू किए। जिन ट्रेडर्स ने Soonya पर ghost trades (जो उन्होंने नहीं किए थे) स्कावयर ऑफ करने में सफल हो गए उन्होंने दिन के अंत में अपने अकाउंट में एक नया ट्रांजेक्शन देखा।