Data center stocks : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार डेटा सेंटर कंपनियों के लिए 20 साल की टैक्स छूट पर विचार कर रही हैं। इसके चलते डाटा सेंटर कंपनियां फोकस में हैं। लेकिन इस छूट के लिए इन कंपनियों को कैपेसिटी, एम्प्लॉयमेंट जनरेशन और पावर यूसेज के लक्ष्य हासिल करने होंगे। डाटा सेंटर्स को ITC देने के लिए वित्त मंत्रालय से सिफारिश की गई है। 2027 तक भारतीय डाटा सेंटर में करीब 795 मेगावॉट क्षमता बढ़ेगी। सरकार AI डेवलपमेंट सेंटर और GCC को बढ़ावा देगी।