Get App

Bihar Election 2025: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सत्ता में आते ही इन 12 माफियाओं की खैर नहीं, होगा बड़ा एक्शन!

Bihar Assembly Elections 2025 : अखिलेश सिंह ने कहा, "बिहार में शराबबंदी सिर्फ नाम की है। नेपाल और यूपी से तस्करी हो रही है और पुलिस-प्रशासन की मिलीभगत से धंधा फल-फूल रहा है।" उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस की सरकार बनते ही सीमावर्ती निगरानी बढ़ाई जाएगी और अवैध शराब कारोबारियों की संपत्ति जब्त होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 9:03 PM
Bihar Election 2025: चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, सत्ता में आते ही इन 12 माफियाओं की खैर नहीं, होगा बड़ा एक्शन!
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने राज्य की राजनीति में बड़ा मुद्दा उठाया है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस ने राज्य की राजनीति में बड़ा मुद्दा उठाया है। शुक्रवार (10 अक्टूबर) को पटना स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार को 'माफिया मुक्त राज्य' बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बिहार में 12 माफियाओं, यानी माफिया नेटवर्क्स की पहचान कर ली है और सत्ता में आने के बाद उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश सिंह के साथ मंच पर कांग्रेस के प्रभारी अभय दुबे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोकब कादरी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, और वरिष्ठ नेता बृजेश मदन मौजूद थे। इस दौरान "20 साल, 20 सवाल" अभियान के तहत BJP-JDU सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में बिहार पूरी तरह माफियाओं की गिरफ्त में आ गया है।

कांग्रेस का वादा 'माफिया मुक्त बिहार'

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि "कांग्रेस सरकार आने पर माफियाओं के लिए बस दो ही जगह होंगी, या तो जेल, या फिर जहन्नुम।" उन्होंने बताया कि पार्टी ने बिहार के 12 तरह के माफिया नेटवर्क्स की पहचान की है, जिनमें माइक्रो फाइनेंस, भूमि, बालू, शराब, ठेका, भर्ती, माइनिंग, शिक्षा, स्वास्थ्य, ट्रांसफर पोस्टिंग, कांट्रैक्ट किलिंग और मिलावट माफिया शामिल हैं।

उन्होंने कहा, "भाजपा के शासन में हर स्तर पर लूट और भ्रष्टाचार का संगठित ढांचा खड़ा किया गया है। महागठबंधन की सरकार बनते ही यह पूरा तंत्र ध्वस्त कर दिया जाएगा।"

माइक्रो फाइनेंस माफिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें