डिपार्टमेंट स्टोर चेन शॉपर्स स्टॉप (Shoppers Stop) के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव रहा कि इंट्रा-डे में यह 13 फीसदी से अधिक टूट गया। दिन के आखिरी तक भी स्थिति में खास सुधार नहीं दिखा बल्कि यह लगातार फिसलता ही गया। इसके शेयरों में यह गिरावट कंपनी के एमडी और सीईओ वेणुगोपाल नायर (Venugopal Nair) के इस्तीफे के चलते रही। कंपनी ने ऐलान किया है कि वेणुगोपाल नायर की जगह कविंद्र मिश्र लेंगे। कविंद्र मिश्र फिलहाल इसके होमस्टॉप (HomeStop) ब्रांड के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर (CCO) हैं। अब कविंद्र को एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस बदलाव का शेयरों पर आज निगेटिव असर पड़ा और बीएसई पर 13.12 फीसदी की गिरावट के साथ 705 रुपये (Shoppers Stop Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 701.35 रुपये तक आ गया था।
किस कारण हो रहा टॉप पोजिशन में बदलाव
कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक वेणु ने व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है। अब वह परिवार के साथ अधिक वक्त बिताना चाहते हैं और नए अवसरों पर विचार करना चाहते हैं। वह 31 अगस्त 2023 तक इस पद पर बने रहेंगे। 1 सितंबर से उनकी जगह कविंद्र मिश्र कंपनी के सीईओ और एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर की तीन साल तक जिम्मेदारी संभालेंगे।
Shoppers Stop की सेहत कैसी है
शॉपर्स स्टॉप कपड़े, एक्सेसरीज, कॉस्मेटिक्स और होम फर्निशिंग की खुदरा बिक्री के कारोबार में है। इसके 270 रिटेल आउटलेट हैं जिसमें मैक, एस्टी लॉडर, बॉबी ब्राउन, क्लिनिक, जो मालोन, टू फेस्ड और एसएस ब्यूटी जैसे ब्रांड के 98 डिपार्टमेंटल स्टोर, 132 खास ब्यूटी स्टोर्स हैं। इसके 23 आउटलेट एयरपोर्ट पर हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 इसके लिए मिली-जुली रही। जून तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 4.85 फीसदी बढ़कर 994 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि इस दौरान 39.13 फीसदी घटकर 14 करोड़ रुपये पर आ गया और तिमाही के लिए ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन 17 फीसदी पर स्थिर रहा।