Credit Cards

Paytm इंट्रा-डे में 18 महीने के हाई पर, इस ब्लॉक डील ने बढ़ाई खरीदारी

फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) के शेयर आज 18 महीने के हाई पर पहुंच गए। पेटीएम के शेयरों की यह खरीदारी एक ब्लॉक डील के चलते बढ़ गई। जानिए किस ब्लॉक डील ने पेटीएम के शेयरों को लेकर पॉजिटिव माहौल तैयार किया

अपडेटेड Aug 25, 2023 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
अगर आज की ब्लॉक डील ऐंटफिन ने की है तो Paytm में अब चाइनीज कंपनी ऐंटफिन (AntFin) की हिस्सेदारी 10 फीसदी से नीचे आ गई है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) की पैरेंट कंपनी वन97 कम्यूनिकेशन्स (One97 Communications) के शेयरों की आज जमकर खरीदारी हो रही है। इसके शेयर इंट्रा-डे में आज करीब 4 फीसदी उछलकर 939 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसके शेयरों का करीब 18 महीने का हाई है। इसके शेयरों में यह खरीदारी एक ब्लॉक डील के चलते बढ़ गई। ब्लॉक डील के तहत 3.6 फीसदी हिस्सदारी का लेन-देन हुआ। हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि इन शेयरों को बेचा किसने है और किसने खरीदा है।

    ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक आज चीन की दिग्गज फिनटेक कंपनी ऐंटफिन (AntFin) ब्लॉक डील के तहत 2.3 करोड़ शेयर यानी 3.6 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली थी। चाइनीज कंपनी की बिकवाली की खबरों का शेयरों पर पॉजिटिव दिख रहा है। इंट्रा-डे में यह 18 महीने के हाई पर पहुंच गया था लेकिन मुनाफावसूली और कमजोर मार्केट सेंटिमेंट के चलते यह फिसल गया। दिन के आखिरी में बीएसई पर यह 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 899.50 रुपये (Paytm Share Price) पर बंद हुआ है।

    Bulk Deals: आशीष कचोलिया ने इस स्टॉक में की भारी डील, सिंगापुर सरकार ने खरीदा यह शेयर


    AntFin की हिस्सेदारी आ जाएगी 10% से नीचे

    जानकारी के मुताबिक पेटीएम की प्रमोटर ऐंटफिन 880.10 रुपये के भाव पर आज शेयरों की बिक्री करने वाली थी। बिक्री के लिए जो भाव तय हुआ था, वह 24 अगस्त को क्लोजिंग प्राइस 904.20 रुपये से करीब 0.15 फीसदी डिस्काउंट पर है। इस बिक्री के बाद ऐंटफिन की हिस्सेदारी पेटीएम में घटकर करीब 9.9 पर आ जाएगी।

    अभी तीन दिन और Sensex में रहेगा Jio Financial, लेकिन इस कारण यह भी आखिरी डेडलाइन नहीं

    इससे पहले भी इसने बेचे थे Paytm के शेयर

    7 अगस्त को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी थी कि पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा और ऐंटफिन एक सौदे पर सहमत हुए जिसके तहत पेटीएम के सीईओ इसकी 10.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक 14 अगस्त को ऐंटफिन ने रीसाइलेंट एसेट मैनेजमेंट को 10.3 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी। रीसाइलेंट एसेट मैनेजमेंट बीवी विजय के 100 फीसदी मालिकाना हक वाली विदेशी कंपनी है। इस सौदे के पूरा होने के बाद पेटीएम में विजय की हिस्सेदारी बढ़कर 19.52 फीसदी हो गई और ऐंटफिन की घटकर 13.5 फीसदी पर आ गई।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Aug 25, 2023 2:15 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।