Bulk Deals: गुरुवार 24 अगस्त को स्टॉक मार्केट में काफी हलचल दिखी। मार्केट के उतार-चढ़ाव के बीच कई स्टॉक्स की भारी बल्क डील हुई। दिग्गज निवेशक आशीष रमेश कचोलिया ने भी भारी बल्क डील की है और सिंगापुर सरकार ने भी शेयर खरीदे हैं। वहीं कुछ कंपनियां ऐसी भी रहीं जिसमें प्रमोटर ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी तो विदेशी निवेशक ने भी अपने सभी शेयर बेच डाले। गुरुवार को यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री (Universal Autofoundry), अंबर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises), कोफोर्ज (Coforge), मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (Max Financial Services), सफायर फूड्स (Sapphire Foods), मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) और जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स (GI Engineering Solutions) में अहम बल्क डील हुई।
Ashish Kacholia ने इस कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी
दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया ने यूनिवर्सल ऑटोफाउंड्री के 10.34 लाख शेयर खरीदे हैं जो कंपनी की 8.54 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। उन्होंने ये शेयर खुले बाजारों में 161.59 रुपये के औसत भाव पर लेन-देन के जरिए की है। हिमालय फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट कंपनी ने भी 168.49 रुपये के औसत भाव पर इसके 10.34 लाख शेयर खरीदे। इन शेयरों की बिक्री प्रमोटर्स ने की। उर्मिला गुप्ता ने 193.4 रुपये के औसत भाव पर 1.17 लाख शेयर, पायल गुप्ता ने 160 रुपये के औसत भाव पर 9.85 लाख शेयर, किशन लाल गुप्ता 193.4 रुपये के औसत भाव पर 1.77 लाख शेयर और अमित गुप्ता ने 160 रुपये के भाव पर 7.71 लाख शेयर बेचे। इन सभी ने अपनी पूरी की पूरी पर्सनल होल्डिंग बेच दी है।
Coforge के एक प्रमोटर ने बेच दी पूरी हिस्सेदारी
एसबीआई म्यूचुअल फंड, सोसायटी जनरल-ओडीआई, स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड, मॉर्गन स्टैनले, एशिया सिंगापुर, कोटक फंड्स-इंडिया मिडकैप फंड, आईसीआईसीआई प्रू लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड और आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने आईटी कंपनी कोफोर्ज के 2,976.5 करोड़ रुपये के 62.93 लाख शेयर खरीदे। यह कंपनी की 10.3 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं दूसरी तरफ प्रमोटर Hulst BV (पैरेंट कंपनी बेरिंग प्राइवेट इक्विटी एशिया) ने अपनी पूरी 26.63 फीसदी हिस्सेदारी 4,722.15 रुपये के औसत भाव पर 7,683.53 करोड़ रुपये में बेच दिया।
Government of Singapore ने इस कंपनी में खरीदी हिस्सेदारी
सिंगापुर सरकार ने अंबर एंटरप्राइजेज (Amber Enterprises) के 4.05 लाख शेयर खरीदे जो कंपनी की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। सिंगापुर सरकार ने इसके शेयर 2800 रुपये के औसत भाव पर खरीदे हैं और यह सौदा 113.48 करोड़ रुपये का पड़ा।
Max Financial के शेयरों को इसने खरीदा-बेचा
Plutus Wealth Management LLP ने मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के 25 लाख शेयर खरीदे हैं और यूबीएस (यूए) ग्रुप ट्रस्ट ने 47.5 लाख शेयर। उन्होंने ये शेयर 873 रुपये के औसत भाव पर खरीदे हैं। दोनों ने 632.92 करोड़ रुपये में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी। वहीं प्रमोटर मैक्स वेंचर्स इनवेस्टमेंट होल्डिंग्स ने इसी भाव पर अपनी 3.26 फीसदी हिस्सेदारी यानी 1.12 करोड़ शेयर बेच दिए। मैक्स वेंचर्स इनवेस्टमेंट ने 982.12 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Sapphire Foods के प्रमोटर ने भी कम की हिस्सेदारी
सफायर फूड्स की प्रमोटर सफायर फूड्स मॉरीशस ने कंपनी में अपनी 2.55 फीसदी हिस्सेदारी यानी 16.25 लाख शेयर बेच दिए। यह बिक्री औसतन 1355 रुपये के भाव पर हुई। वहीं Wtcnam Common Trust Funds Trust Emerging Markets Opportunities Portfolio ने इसी भाव पर 11.14 लाख शेयर खरीदे जो कंपनी की 1.75 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
Manappuram Finance में इस विदेशी निवेशक ने बेच दी पूरी हिस्सेदारी
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) Quinag Acquisition ने मणप्पुरम फाइनेंस में अपनी पूरी 9.9 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है। इसने 140.5 रुपये के औसत भाव पर 8.38 करोड़ शेयर बेचे हैं। हालांकि ये शेयर एक दूसरे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक बोफा सिक्योरिटीज यूरोप एसए ने खरीदे। बोफा ने इसके अलावा भी 62.6 लाख शेयर यानी 0.74 फीसदी हिस्सेदारी 140.17 रुपये के औसत भाव पर खरीदे। चार्टर्ड फाइनेंस और लीजिंग ने 140.3 रुपये के भाव पर इसके 50 लाख शेयर खरीदे। मानसी शेयर एंड स्टॉक एडवाइजर्स ने 140.29 रुपये के भाव पर 36 लाख शेयर और एफ3 एडवाइजर्स ने 140.53 रुपये के भाव पर 35.83 लाख शेयर खरीदे।
GI Engineering Solutions में लगातार चौथे दिन कम की होल्डिंग
जीआई इंजीनियरिंग सॉल्यूशन्स की पब्लिक शेयरहोल्डर जीजी इंजीनियरिंग ने गुरुवार को 12.15 रुपये के भाव पर इसके 25.84 लाख शेयर और 12.14 रुपये के औसतभाव पर 11.8 लाख शेयर बेचे हैं। जीजी इंजीनियरिंग ने लगातार चौथे दिन गुरुवार को इसके शेयर बेचे औऱ इन चार दिनों में इसने 1.23 करोड़ शेयर यानी 14.38 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी जिसमें से 4.37 फीसदी हिस्सेदारी की बिक्री 24 अगस्त को हुई है। जून 2023 के आखिरी में इसकी 24.47 फीसदी हिस्सेदारी थी।