Credit Cards

Sahaj Fashions IPO: खुल गया फैब्रिक कंपनी का आईपीओ, ग्रे मार्केट से ये हैं संकेत

Sahaj Fashions IPO: फैब्रिक बनाने वाली कंपनी सहज फैशन्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत मौजूदा शेयरों की भी बिक्री होगी। इस इश्यू के तहत अगले हफ्ते मंगलवार तक बोली लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं

अपडेटेड Aug 25, 2023 पर 11:52 AM
Story continues below Advertisement
Sahaj Fashions IPO: सहज फैशन्स का 13.96 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अगस्त यानी अगले हफ्ते मंगलवार तक खुला रहेगा।

Sahaj Fashions IPO: फैब्रिक बनाने वाली कंपनी सहज फैशन्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुल गया है। इस आईपीओ के तहत नए शेयर भी जारी होंगे और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत मौजूदा शेयरों की भी बिक्री होगी। इस इश्यू के तहत अगले हफ्ते मंगलवार तक बोली लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट की बात करें तो इसके शेयर मजबूत स्थिति में दिख रहे हैं। आईपीओ के प्राइस के हिसाब से यह 4 रुपये यानी 13 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक आईपीओ में पैसे लगाने से पहले ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फंडामेंटल्स और फाइनेंशियल पर अधिक फोकस करना चाहिए। आईपीओ की सफलता के बाद इसके शेयरों की एनएसएई एसएमई पर होगी।

Sahaj Fashions IPO की डिटेल्स

सहज फैशन्स का 13.96 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 29 अगस्त यानी अगले हफ्ते मंगलवार तक खुला रहेगा। इस इश्यू के तहत 30 रुपये के प्राइस और 4000 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं। इश्यू का आधा हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 1 सितंबर को फाइनल होगा। इसके बाद शेयरों की एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म NSE SME पर 6 सितंबर को एंट्री होगी।


Yousta में हर सामान ₹999 से सस्ता, हैदराबाद में खुला Reliance Retail का पहला स्टोर

आईपीओ के तहत कंपनी 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 44.76 लाख नए शेयर जारी करेगी और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहक 1.76 लाख शेयरों की बिक्री होगी। नए शेयरों को जारी कर जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल मार्जिन मनी समेत वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज चुकाने, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और इश्यू से जुड़े खर्चों को भरने में होगा।

MTAR Share Price: ISRO के दम पर अभी और बढ़ेगा कारोबार, Chandrayaan-3 की सफलता के बाद से लगातार चढ़ रहे शेयर

Sahaj Fashions की डिटेल्स

सहज फैशन्स कपड़े, होम फर्निशिंग और इंडस्ट्रियल इस्तेमाल के लिए फैब्रिक बनाती है। इसका मैनुफैक्चरिंग प्लांट अजमेर में स्थित है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो इसका शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020 में इसे 27.19 लाख रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल हुआ था जो अगले ही वित्त वर्ष 2021 में बढ़कर 31.90 लाख रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 42.64 लाख रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 2.89 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

Tags: #IPO

First Published: Aug 25, 2023 10:42 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।