अब 1 सितंबर तक Sensex में रहेगा Jio Financial, लेकिन इस कारण यह भी आखिरी डेडलाइन नहीं

रिलायंस (Reliance) की फाइनेंशियल इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) को सेंसेक्स (Sensex) समेत बीएसई के अन्य इंडेक्स से निकालने का फैसला कुछ दिनों के लिए और टाल दिया है। एसएंडपी डाऊ जोन्स इंडिस का कहना है कि 24 अगस्त और 25 अगस्त को इसके शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए, जिसके चलते इसे इंडेक्स से निकालने का फैसला तीन और दिनों यानी 1 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया

अपडेटेड Aug 25, 2023 पर 1:41 PM
Story continues below Advertisement
Jio Financial Services के शेयरों की घरेलू मार्केट में 21 अगस्त को एंट्री हुई थी। रिलायंस से डीमर्ज यानी अलग होकर जियो फाइनेंशियल लिस्ट हुई है और यह देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड एनबीएफसी है।

रिलायंस (Reliance) की फाइनेंशियल इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) को सेंसेक्स (Sensex) समेत बीएसई के अन्य इंडेक्स से निकालने का फैसला कुछ दिनों के लिए और टाल दिया है। एसएंडपी डाऊ जोन्स इंडिस का कहना है कि 24 अगस्त और 25 अगस्त को इसके शेयर टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए, जिसके चलते इसे इंडेक्स से निकालने का फैसला तीन और दिनों यानी 1 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया। पहले इसे 29 अगस्त तक करना था। हालांकि इससे पहले भी जियो फाइनेंशियल को सेंसेक्स और निफ्टी 50 से 24 अगस्त तक बाहर करना था लेकिन फिर लोअर सर्किट लगने के चलते इसे आगे खिसकाकर 29 अगस्त कर दिया गया था जो अब 1 सितंबर हो गया है। एनएसई की तरफ से अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

यह डेट आगे खिसकने की और कितनी उम्मीद

एसएंडपी डाऊ जोन्स का कहना है कि जियो फाइनेंशियल लगातार दो दिन टूटकर लोअर सर्किट पर आ गए जिसके चलते इसे एसएंडपी बीएसई इंडेक्स से निकालने का फैसला तीन और दिन के लिए टाल दिया गया। अब इसे 1 सितंबर को मार्केट खुलने से पहले हटा दिया जाएगा। हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि दो दिन तक इसे लोअर सर्किट पर नहीं आना चाहिए लेकिन तीसरे दिन भी लोअर सर्किट छू लेता है तो इसे इंडेक्स से निकालने का फैसला आगे के लिए खिसका दिया जाएगा। आज की बात करें तो इसके शेयर ग्रीन जोन में हैं।


टूटा चार दिनों का लोअर सर्किट, इस ब्लॉक डील के चलते Jio Financial अब ग्रीन

देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड एनबीएफसी

जियो फाइनेंशियल के शेयरों की घरेलू मार्केट में 21 अगस्त को एंट्री हुई थी। रिलायंस से डीमर्ज यानी अलग होकर जियो फाइनेंशियल लिस्ट हुई है और यह देश की दूसरी सबसे बड़ी लिस्टेड एनबीएफसी है। देश की सबसे बड़ी लिस्टेड एनबीएफसी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) है। एनालिस्ट्स के मुताबिक जियो फाइनेंशियल लोन बांटने, डिजिटल ब्रोकिंग, बीमा, म्यूचुअल फंड और पेमेंट्स सहित कई प्रकार के फाइनेंशियल सर्विसेज के बिजनेस को चुन सकती है। कंपनी ने म्यूचुअल फंड कंपनी शुरू करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक के साथ टाई-अप किया है। इस साझेदारी के तहत 30 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश होगा।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Aug 25, 2023 1:39 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।