Top Trading ideas : US फेड से चौथाई परसेंट रेट कट के बाजार में जोश देखने को मिल रहा है। निफ्टी करीब 90 अंक उछलकर 25,400 के पार निकला है। निफ्टी बैंक में भी 230 प्वाइंट का उछाल आय़ा। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी चौथाई परसेंट चढ़े। आज IT शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। इंडेक्स करीब डेढ़ परसेंट हुआ। विप्रो, टेक महिंद्रा, HCL टेक निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हुए। साथ ही रियल्टी, ऑटो, चुनिंदा बैंक और कैपिटल मार्केट शेयरों में खरीदारी रही। लेकिन मेटल और NBFCs पर हल्का दबाव देखने को मिल रहा।ऐसे में बाजार जानकारों ने कुछ शेयरों में दांव लगाने की सलाह दी है जिनमें तगड़ा मुनाफा बन सकता है।
रचना वैद्य की पसंद
INTERGLOBE AVIATION (FUT)-रचना वैद्य INTERGLOBE AVIATION के शेयर पर बुलिश नजर आ रही हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 5710 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 5805-5830 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
मानस जयसवाल की पसंद
TATA CONSUMER PDTS- मानस जयसवाल TATA CONSUMER PDTS के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1119 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1165 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
राजेश सातपुते की पसंद
MCX (FUT)- राजेश सातपुते MCX के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 7920 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 8150-8200 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
अमित सेठ की पसंद
GMR Airports- अमित सेठ GMR Airports के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में3950 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 4100-4150 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
आशीष बहेती की पसंद
TATA TECH - आशीष बहेती TATA TECH के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 700 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 730-750 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
अंबरीश बलिगा की पसंद
ABB INDIA- अंबरीश बलिगा ने एबीबी इंडिया के शेयर पर दांव लगाने की सलाह दी है उनका कहना है कि शेयर में 6325 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।