Credit Cards

Short Call : एक साथ कई पॉजिटिव खबरें, Dixon Tech, PVR Inox और Brand Concepts के स्टॉक्स में उछाल पर नजर

Dixon Technologies के स्टॉक्स में शुक्रवार को 9 फीसदी तेजी आई। इसकी वजह यह है कि नोएडा में डिक्शन की उस फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो गया है, जिसमें Xiaomi के स्मार्टफोन बनेंगे। डिक्शन के लिए मोबाइल सबसे तेजी से बढ़ता सेगमेंट है। दूसरी तिमाही में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइटिंग सेगमेंट के रेवेन्यू में गिरावट आई है। डिक्शन के स्टॉक्स के बारे में ज्यादातर एनालिस्ट्स की राय पॉजिटिव है

अपडेटेड Dec 04, 2023 पर 11:38 AM
Story continues below Advertisement
तीन राज्यों में BJP की जीत से राजनीतिक अनिश्चितता की कम हुई है। इकोनॉमी की स्थिति मजबूत है। कंपनियों की कमाई में अच्छी ग्रोथ दिखी है। लिक्विडिटी अच्छी है। खरीदारी बढ़ने से स्टॉक्स की कीमतों में उछाल दिख सकता है। शॉर्ट-कवरिंग से भी मार्केट में तेजी को सपोर्ट मिलेगा।

मार्केट में अभी कई पॉजिटिव खबरें हैं। तीन राज्यों में BJP की जीत से राजनीतिक अनिश्चितता की कम हुई है। इकोनॉमी की स्थिति मजबूत है। कंपनियों की कमाई में अच्छी ग्रोथ दिखी है। लिक्विडिटी अच्छी है। खरीदारी बढ़ने से स्टॉक्स की कीमतों में उछाल दिख सकता है। शॉर्ट-कवरिंग से भी मार्केट में तेजी को सपोर्ट मिलेगा। Dixon Technologies के स्टॉक्स में शुक्रवार को 9 फीसदी तेजी आई। इसकी वजह यह है कि नोएडा में डिक्शन की उस फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो गया है, जिसमें Xiaomi के स्मार्टफोन बनेंगे। डिक्शन के लिए मोबाइल सबसे तेजी से बढ़ता सेगमेंट है। दूसरी तिमाही में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइटिंग सेगमेंट के रेवेन्यू में गिरावट आई है। डिक्शन के स्टॉक्स के बारे में ज्यादातर एनालिस्ट्स की राय पॉजिटिव है। लेकिन, इसकी वैल्यूएशन बहुत बढ़ गई है। इसमें ट्रेलिंग अर्निंग के 116 गुना पर ट्रेड हो रहा है। कंपनी के रेवेन्यू में ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) की हिस्सेदारी तीन-चौथाई है। ऑरिजिनल डिजाइन मैन्युफैक्चरिंग (ODM) के मुकाबले इसमें (OEM) में मार्जिन कम है। लेकिन, जिस तरह म्यूचुअल फंडों ने इस स्टॉक में अपना निवेश बढ़ाया है, उसे देखकर लगता है कि ज्यादा वैल्यूएशन को लेकर किसी तरह की चिंता नहीं है।

Brand Concepts

इस लगेज कंपनी के स्टॉक्स में 2 फीसदी तेजी आई। इसकी वजह यह खबर थी कि दिग्गज इनवेस्टर Ashish Kacholia ने ब्रांड कॉन्सेप्ट्स में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। इस स्टॉक में इस साल जबर्दस्त तेजी दिखी है। अप्रैल से इसकी कीमतें 3.5 गुनी हो गई हैं। अब तक कंपनी मैन्युफैक्चरिंग में नहीं थी। लेकिन हाल में इसे इंडिया में Tommy Hilfiger के बैग्स बनाने की इजाजत मिल गई है। फाउंडर अभिनव कुमार ने कहा है कि मैन्युफैक्चरिंग में उतरना बहुत मुश्किल नहीं है, क्योंकि इंडिया में लगेज बनाने वाली ज्यादा कंपनियां नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई ग्लोबल ब्रांड्स इंडिया में निवेश करने को लेकर उत्साहित हैं। चीन में उनकी दिलचस्पी नहीं रह गई है।

यह भी पढ़ें : Hot Stocks Today : ये दो स्टॉक्स 2-3 हफ्तों में आपको कर देंगे मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह


PVR Inox

मुंबई में जियो वर्ल्ड प्लाजा में आईमैक्स स्क्रीन सहित छह-स्क्रीन की प्रॉपर्टी ओपन होने के बाद पिछले हफ्ते पीवीआर आईनॉक्स के स्टॉक्स में 5 फीसदी उछाल देखने को मिला। रणबीर कपूर की एनिमल को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसका असर भी स्टॉक पर दिखा। इस महीने शाहरूख खान की दुनकी और प्रभाष की सालार भी रिलीज होने जा रही हैं। सितंबर और अक्टूबर के बीच इस स्टॉक में 15 फीसदी गिरावट आई थी। अब यह तेजी में लौटता दिख रहा है। Elara Capital इस स्टॉक को लेकर बहुत उत्साहित नहीं है। हालांकि, उसने इसमें निवेश बढ़ाने की अपनी सलाह बनाए रखी है।

Suzlon Energy

यह स्टॉक S&P BSE Power Index में शामिल होगा। करीब एक महीना पहले Mrogan Stanley International ने इस स्टॉक को MSCI Global Standard Index में शामिल किया था। इस साल यह स्टॉक 268 फीसदी चढ़ा है। पिछले पांच साल में यह 730 फीसदी उछला है। हालांकि, सितंबर तिमाही में प्रमोटर ने इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 14.5 फीसदी से घटाकर 13.29 फीसदी कर दी। BSE और NSE ने सुजलॉन एनर्जी को लॉन्ग-टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के तहत रखा है। Tips2trades के एआर रामचंद्रन ने कहा कि सुजलॉन एनर्जी में बुलिश ट्रेंड है लेकिन डेली चार्ट्स पर यह ओवरबॉट है। इसे 46.6 रुपये पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।