छोटी-बड़ी हर तरह की कंपनियों को टैक्स नोटिस भेजे जा रहे हैं। IPO सब्सक्रिप्शंस के डेटा सुर्खियों में हैं। लग्जरी हाउसिंग मार्केट में बूम जारी है। यही हाल स्मॉलकैप स्टॉक्स का है। Cipla के शेयरों में 7 फीसदी गिरावट आई। इसकी वजह US FDA से जुड़ी खबर है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने पीतमपुरा प्लांट में डेटा इंटिग्रिटी के कुछ खास मसलों पर सवाल उठाए हैं। इस मसले के निपटारा में समय लग सकता है। Delta Advisors के निमेश मेहता ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया है कि Advair और Spiriva ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिनके इस प्लांट से लॉन्च होने की संभावना थी। अब कंपनी के इनहेलर पोर्टफोलियो को लेकर थोड़ी दिक्कत हो सकती है। कुछ हफ्ते पहले तक यह चर्चा थी कि प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी ने इसका खंडन इस महीने की शुरुआत में कर दी थी। लेकिन, शेयरों में तेजी जारी है। 23 नवंबर को आई गिरावट से यह संकेत मिलता है अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर के कमद से हिस्सेदारी बेचने का मामला सुस्त पड़ सकता है।