Get App

Short Call : कंपनियों को टैक्स नोटिस से माहौल गर्माया, Zomato, Swiggy और Cipla पर बाजार की नजर

Cipla के शेयरों में 23 नवंबर को 7 फीसदी गिरावट आई। इसकी वजह US FDA से जुड़ी खबर है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने पीतमपुरा प्लांट में डेटा इंटिग्रिटी के कुछ खास मसलों पर सवाल उठाए हैं। इस मसले के निपटारा में समय लग सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 24, 2023 पर 10:56 AM
Short Call : कंपनियों को टैक्स नोटिस से माहौल गर्माया, Zomato, Swiggy और Cipla पर बाजार की नजर
जीएसटी नहीं चुकाने पर 400 करोड़ रुपये का नोटिस मिलने के बाद जोमैटो का शेयर 2 फीसदी टूटा था। यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि दूसरी तिमाही में जोमैटो ने 36 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है।

छोटी-बड़ी हर तरह की कंपनियों को टैक्स नोटिस भेजे जा रहे हैं। IPO सब्सक्रिप्शंस के डेटा सुर्खियों में हैं। लग्जरी हाउसिंग मार्केट में बूम जारी है। यही हाल स्मॉलकैप स्टॉक्स का है। Cipla के शेयरों में 7 फीसदी गिरावट आई। इसकी वजह US FDA से जुड़ी खबर है, जिसमें कहा गया है कि अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर ने पीतमपुरा प्लांट में डेटा इंटिग्रिटी के कुछ खास मसलों पर सवाल उठाए हैं। इस मसले के निपटारा में समय लग सकता है। Delta Advisors के निमेश मेहता ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया है कि Advair और Spiriva ऐसे प्रोडक्ट्स हैं, जिनके इस प्लांट से लॉन्च होने की संभावना थी। अब कंपनी के इनहेलर पोर्टफोलियो को लेकर थोड़ी दिक्कत हो सकती है। कुछ हफ्ते पहले तक यह चर्चा थी कि प्रमोटर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी ने इसका खंडन इस महीने की शुरुआत में कर दी थी। लेकिन, शेयरों में तेजी जारी है। 23 नवंबर को आई गिरावट से यह संकेत मिलता है अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर के कमद से हिस्सेदारी बेचने का मामला सुस्त पड़ सकता है।

Petchem

घरेलू पेटकेम कंपनियों पर काले बादल मंडरा रहे हैं। इसकी वजह यह है कि चीन में कंपनियां अपनी क्षमता बढ़ रही हैं। चीन दुनिया में पेटकेम का सबसे बड़ा उत्पादक और कंज्यूमर है। 2023 में पेटकेम मार्जिन कमजोर रहा है। प्रभुदास लीलाधार एनालिस्ट्स का मानना है कि मार्जिन में कमी अगले साल भी देखने को मिल सकती है।

Zomato

जीएसटी नहीं चुकाने पर कंपनी को 400 करोड़ रुपये का नोटिस मिलने के बाद यह शेयर 2 फीसदी टूटा था। यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि दूसरी तिमाही में जोमैटो ने 36 करोड़ रुपये मुनाफा कमाया है। इसके बाद से इस स्टॉक को लेकर सेंटिमेंट पॉजिटिव हुआ है। पिछले छह महीनों में इस स्टॉक की कीमत दोगुनी हो गई है। अब स्विगी के भी आईपीओ आने की भी चर्चा हो रही है। यह जोमैटो के बुल्स के लिए बड़ी चिंता होगी। इसकी वजह यह है कि निवेशकों को फूड डिलीवरी स्पेस पर दांव लगाने के लिए विकल्प उपलब्ध होंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें