Short Call: निफ्टी 50 में शामिल होने वाले शेयर महंगे क्यों हैं? जानिए Hero Moto, Honasa, Suzlon क्यों सुर्खियों में हैं

निफ्टी 50 में शामिल होने वाले शेयरों की वैल्यूएशन उन शेयरों के मुकाबले काफी ज्यादा है, जो इस इंडेक्स से बाहर हो रहे हैं। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की एक दिलचस्प रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेंड FY18 से ही देखने को मिल रहा है

अपडेटेड Nov 19, 2024 पर 11:36 AM
Story continues below Advertisement
हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 18 नवंबर को 2.7 फीसदी चढ़कर 4,728 रुपये पर बंद हुआ। इसकी वजह कई ब्रोकरेज फर्मों की सलाह है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पिछले कुछ सालों में अलग तरह का ट्रेंड देखने को मिला है। निफ्टी 50 में शामिल होने वाले स्टॉक्स उन शेयरों के मुकाबले काफी महंगे हैं जो निफ्टी 50 से बाहर हो रहे हैं। 45 शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) सेगमेंट में शामिल होंगे। इसके लिए एनएसई की इजाजत मिल गई है। ऐसे में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य इंडेक्स का हिस्सा बनने की संभावना बढ़ गई है। एनालिस्ट्स का कहना है कि ये स्टॉक्स मार्च में इंडेक्स में शामिल हो सकता हैं। जोमैटो का ट्रेलिंग पी/ई 307 गुना है, जबकि जियो फाइनेंशियल का 118 गुना है। निफ्टी 50 से बाहर होने वाले आयशर मोटर्स का ट्रेलिंग पी/ई 25.5 गुना है, जबकि बीपीसीएल का 9.9 गुना है।

    ICICI Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि FY18 से निफ्टी 50 में शामिल होने के समय स्टॉक्स का पी/ई 60 गुना रहा, जो इंडेक्स से बाहर होने वाले स्टॉक्स के 10 गुना औसत पी/ई के मुकाबले छह गुना है। ज्यादा वैल्यूएशन और खराब अर्निंग्स की वजह से ये स्टॉक्स काफी मंहगे हो गए हैं। साथ ही Trent और BEL जैसे ज्यादा वैल्यूएशंस वाले स्टॉक्स का भी इसमें योगदान रहा है। अब यह साफ हो गया है कि निफ्टी 50 में एंट्री के वास्ते अब स्टॉक्स के लिए बेंचमार्क काफी हाई हो गया है।

    Hero MotoCorp

    हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 18 नवंबर को 2.7 फीसदी चढ़कर 4,728 रुपये पर बंद हुआ। इसकी वजह कई ब्रोकरेज फर्मों की सलाह है। Jefferies, Nomura और Nuvama ने दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद Hero MotoCorp के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। बुल्स का कहना है कि हीरो मोटोकॉर्प ने Xtreme 125R जैसे कुछ नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं। कंपनी कई नए मॉडल्स लॉन्च करने वाली है। हीरो मोटोकॉर्प का ब्रांड काफी स्ट्रॉन्ग है। कपनी को इसका फायदा मिलेगा। कोलंबिया और मैक्सिको में कंपनी के प्रोडक्ट्स को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उधर, बेयर्स का कहना है कि टू-व्हीलर्स मार्केट में हीरो मोटकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी घट रही है। हीरो फिनकॉर्प की क्रेडिट कॉस्ट में भी इजाफा देखने को मिला है।


    Honasa Consumer

    होनासा कंज्यूमर के शेयरों में 18 नवंबर को 20 फीसदी गिरावट आई। दूसरी तिमाही के खराब नतीजों की वजह से Honasa Consumer का स्टॉक्स 52 हफ्ते के लो लेवल पर पहुंच गया है। बुल्स का कहना है कि कंपनी चरणबद्ध तरीके से अपने ऑफलाइन चैनल की रीस्ट्रक्चरिंग कर रही है। इससे कोर कैटेगरी में कंपनी की स्थिति मजबूत हो सकती है। उधर, बेयर्स का कहना है कि दूसरी तिमाही के होनासा के नतीजों को देख लगता है कि आगे का रास्ता कंपनी के लिए मुश्किल है। ऑफलाइन में सीमित मौजूदगी और कोर ब्रांड्स में सुस्त ग्रोथ का असर कंपनी के प्रदर्शन पर पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें: Suzlon Stocks: सुजलॉन के शेयर में लगा 5% अपर सर्किट, मॉर्गन स्टैनली ने कहा, - 'बहुत हुई गिरावट, अब खरीदारी का मौका'

    Suzlon Energy

    सूजलॉन एनर्जी के स्टॉक्स 18 नवंबर को 4.16 फीसदी चढ़कर 59 रुपये पर बंद हुए। Suzlon के शेयरों में बड़ी गिरावट आई थी। उसके बाद दो दिन में यह स्टॉक 10 फीसदी चढ़ चुका है। सूजलॉन ऐसे बिजनेस में है, जिसमें नई कंपनियों की एंट्री आसान नहीं है। इसके अलावा विंड ऑरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) के लिए आगे अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। यह सूजलाॉन के लिए काफी पॉजिटिव है। कंपनी की ऑर्डरबुक काफी स्ट्रॉन्ग है। इससे आगे सूजलॉन की अर्निंग्स को लेकर तस्वीर साफ है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।