पिछले कुछ सालों में अलग तरह का ट्रेंड देखने को मिला है। निफ्टी 50 में शामिल होने वाले स्टॉक्स उन शेयरों के मुकाबले काफी महंगे हैं जो निफ्टी 50 से बाहर हो रहे हैं। 45 शेयर फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (एफएंडओ) सेगमेंट में शामिल होंगे। इसके लिए एनएसई की इजाजत मिल गई है। ऐसे में जोमैटो और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य इंडेक्स का हिस्सा बनने की संभावना बढ़ गई है। एनालिस्ट्स का कहना है कि ये स्टॉक्स मार्च में इंडेक्स में शामिल हो सकता हैं। जोमैटो का ट्रेलिंग पी/ई 307 गुना है, जबकि जियो फाइनेंशियल का 118 गुना है। निफ्टी 50 से बाहर होने वाले आयशर मोटर्स का ट्रेलिंग पी/ई 25.5 गुना है, जबकि बीपीसीएल का 9.9 गुना है।
