श्रीराम फाइनेंस की मेगा डील से बाजार का मूड भी गुलजार हो गया है। निफ्टी 150 अंक से ज्यादा चढ़कर 26000 के करीब पहुंच गया है। RIL, L&T, HDFC BANK और M&M ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी भी ऊपर कारोबार कर रहा है। मिड और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऑटो और डिफेंस शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज ऑटो और BEL निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही हेल्थकेयर, रियल्टी, ऑयल एंड गैस शेयरों में भी जोश है। लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल और कैपिटल मार्केट शेयरों में नरमी है। ब्लूस्टार,FNO के टॉप लूजर्स में शामिल है।
बाजार पर अपनी ट्रेडिंग रणनीति साझा करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज शानदार रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी ने आज खुलते ही हायर हाई लगाया और अब हायर हाई कन्फर्म हो गया है। कल का लो अब नहीं टूटना चाहिए। रिलायंस ने रैली को आज लीड किया है। श्रीराम फाइनेंस की डील से भरोसा लौटा है।
अब आज सुबह का लो नया स्टॉप लॉस हो गया है। अगर 26,000 के ऊपर निकले तो और शॉर्ट कवरिंग होगी। बाजार ने फिर साबित किया है कि कोई बड़ा ट्रेंड नहीं है। 25,700-26,200 की एक बड़ी रेंज है। जैसे 26,200 नहीं टूटा वैसे ही 25,700 भी बचा। जब तक कोई ट्रिगर ना मिले ये रेंज शायद ना टूटे। अपनी रणनीति साझा करते हुए अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए 25,850-25,900 पर सपोर्ट और 26,000-26,050 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 58,800 पर सपोर्ट और 59,500 पर रेजिस्टेंस है।
श्रीराम फाइनेंस: री-रेटिंग की तैयारी
श्रीराम फाइनेंस में जापान का MUFG फाइनेंशियल ग्रुप 20 फीसदी हिस्सा खरीदेगा। श्रीराम फाइनेंस-MUFJ डील करीब 4 अरब डॉलर में हो सकती है। बाजार की डील के डिटेल्स पर नजर रहेगी। डील के तहत पूरा 40,000 करोड़ रुपए का प्राइमरी इश्यू है। इससे सीधे कंपनी की बुक वैल्यू बढ़ रही है। MUFG का निवेश ग्रोथ कैपिटल है। इस क्वॉलिटी की बुक 2x Price/BV पर मिल रही है। चोला 4.4x Price/BV पर है। CV सेक्टर में रिवाइवल चल रहा है। यहां से श्रीराम फाइनेंस में मणप्पुरम जैसी री-रेटिंग होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।