Credit Cards

Shyamkamal Investments Shares: मार्च तिमाही में रेवेन्यू शून्य, फिर भी इस शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट, जानें डिटेल्स

Shyamkamal Investments Shares: श्यामकमल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 2 जून को 20% का अपर सर्किट लगा और शेयर बढ़कर 4.38 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह लगातार चौथा दिन है, जब श्यामकमल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए है। इस दौरान इसके शेयरों में अबतक करीब 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है

अपडेटेड Jun 02, 2023 पर 11:28 PM
Story continues below Advertisement
Shyamkamal Investments: श्यामकमल इन्वेस्टमेंट्स ने मार्च तिमाही में शून्य रेवेन्यू दर्ज किया है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Shyamkamal Investments Shares: श्यामकमल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार 2 जून को 20% का अपर सर्किट लगा और शेयर बढ़कर 4.38 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह लगातार चौथा दिन है, जब श्यामकमल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए है। इस दौरान इसके शेयरों में अबतक करीब 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है। कंपनी ने बीते 30 मई को आधिकारिक घोषणा की कि उसके बोर्ड ने कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस अधिकारी के रूप में आनंद लोहिया की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

    श्यामकमल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए हाल ही में बताया कि मार्च और दिसंबर तिमाही दोनों में उसका रेवेन्यू शून्य रहा है। इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 70,000 रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

    मार्च तिमाही के लिए शुद्ध घाटा भी बढ़कर 15.69 लाख रुपये हो गया, जो इसकी ठीक पिछली तिमाही में 7.52 लाख रुपये और एक साल पहले की इसी तिमाही में 14.87 करोड़ रुपये था।


    पूरे वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू शून्य रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में इसकी आय 1 लाख रुपये रही थी। इसके अलावा इस वित्त वर्ष में कंपनी ने 26.25 लाख रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में इसने 19.60 लाख रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।

    यह भी पढ़ें- ZOMATO का शेयर आज करीब 6% उछला, जानिये क्या है तेजी की वजह, क्या ये उछाल रहेगा जारी

    यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्च 2022 तक उसके पे-रोल पर कोई स्थायी कर्मचारी नहीं था। चूंकि कंपनी की वित्तीय वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट अभी जारी नहीं हुई है, इसलिए इस अवधि के दौरान कर्मचारियों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

    कंपनी के रेवेन्यू में गिरावट को देखते हुए और कर्मचारियों की स्थिति को देखते हुए यह सवाला उठता है कि आखिर कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 में कैसे मुनाफा दर्ज किया था।

    श्यामकमल इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड, एक फाइनेंशियल सर्विस मुहैया कराने वाली स्मॉलकैप कंपनी है। इसकी स्थापना 1982 में हुई थी। यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास एक रजिस्टर्ज एनबीएफसी के तौर पर फाइनेंस और इनवेस्टमेंट सेवाएं मुहैया कराती है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।