Siemens Energy Listing: सीमेन्स से अलग होकर इसकी पावर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) इकाई सीमेन्स एनर्जी के शेयरों की अलग से स्टॉक मार्केट में धाकड़ एंट्री हुई है। एनएसई पर इसके शेयरों की एंट्री ₹2,840 के भाव पर है जोकि डिमर्जर के दिन ₹2,350 के भाव से ऊपर है। सीमेन्स से यह 7 अप्रैल को अलग हुई थी। स्टॉक मार्केट में एंट्री करते ही शेयर ₹2,982.00 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ बीएसई पर बात करें तो सीमेन्स एनर्जी के शेयर ₹2,850 के भाव पर खुले और तुरंत ही 5% के अपर सर्किट ₹2,992 पर पहुंच गए।
Siemens Energy पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?
जेफरीज के मुताबिक सीमेन्स एनर्जी इंडिया देश की सबसे बड़ी लिस्टेड प्योर-प्ले टीएंडी इक्विपमेंट कंपनी बन सकती है जोकि मार्केट में इसकी मजबूत स्थिति को दिखाता है। ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि मजबूत टीएंडडी ऑर्डर पाइपलाइन और ऑपरेटिंग लीवरेज के दम पर वित्त वर्ष 2024-2027 के बीच सीमेन्स एनर्जी का EPS (प्रति शेयर कमाई) सालाना 40% की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकती है। जेफरीज का यह भी कहना है कि कंपनी को देश के पावर ट्रांसमिशन कैपिटल एक्सपेंडिचर पाइपलाइन से भी फायदा मिलेगा जिसके $10 हजार करोड़ के पार जाने की उम्मीद है।
जेफरीज के अलावा एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने भी इसे खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि अपने बड़े प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के चलते पियर्स के मुकाबले इसकी वैल्यू सबसे अधिक है। यह मार्केट के बड़े हिस्से को कवर करता है जैसे कि डीकॉर्बनाइजेशन, बिजली निकासी, ग्रिड ऑटोमेशन, ईपीसी सर्विसेज के साथ-साथ ग्रीन हाइड्रोजन और बैटरी स्टोरेज जैसी क्लीन एनर्जी सॉल्यूशंस। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसके शेयरों का टारगेट प्राइस ₹3000 फिक्स किया है।
Siemens के शेयरों की क्या है स्थिति?
अब सीमेन्स के शेयरों की बात करें तो आज इसमें बिकवाली का दबाव दिख रहा है। फिलहाल बीएसई पर यह 1.38% की गिरावट के साथ ₹3307.00 पर है। इंट्रा-डे में यह 1.38% टूटकर ₹3307.00 पर आ गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 16 अक्टूबर, 2024 को यह एक साल के हाई ₹4,772.28 और इस साल 7 अप्रैल, 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹2,490.00 पर था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।