Credit Cards

Stock to Invest: रिकॉर्ड हाई से 15% नीचे, फिर भी IPO निवेशक 263% मुनाफे में, अब तगड़ी रिकवरी की बारी

Stock to Invest: कुछ शेयर ऐसे होते हैं जिसमें गिरावट को खरीदारी का मौका समझा जाता है। मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक ऐसा ही एक शेयर है जो रिकॉर्ड हाई से करीब तीन महीने में 15 फीसदी टूट चुका है, लेकिन अब यह 43% से अधिक ऊपर चढ़ने के लिए रेडी है। वैसे गिरावट के बावजूद आईपीओ निवेशक अब भी 263 फीसदी मुनाफे में हैं

अपडेटेड Jan 04, 2025 पर 5:39 PM
Story continues below Advertisement
Signature Global Shares: रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर करीब 15 महीने घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों की पूंजी फिलहाल करीब 263 फीसदी बढ़ चुकी है।

Signature Global Shares: रियल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर करीब 15 महीने घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे और आईपीओ निवेशकों की पूंजी फिलहाल करीब 263 फीसदी बढ़ चुकी है। पिछले साल सितंबर में जब यह रिकॉर्ड हाई लेवल पर था तो आईपीओ निवेशक 327 से अधिक मुनाफे में थे। रिकॉर्ड हाई से अभी यह 15 फीसदी नीचे है और मार्केट एनालिस्ट्स के मुताबिक इस गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। मौजूदा लेवल से अभी यह 43 फीसदी से अधिक ऊपर चढ़ सकता है। शुक्रवार को बीएसई पर यह 1397.35 रुपये के भाव (Signature Global Share Price) पर बंद हुआ था।

₹2000 तक जाएगा Signature Global का शेयर

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक रियल एस्टेट सेक्टर की मजबूत मांग को भुनाने के लिए सिग्नेचर ग्लोबल मजबूत स्थिति में है। इसका प्रोजेक्ट पाइपलाइन काफी मजबूत है और यह 2.43 करोड़ वर्ग फुट का है। वित्त वर्ष 2024-27 में इसकी प्री-सेल्स सालाना 35 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकती है और कंपनी 28.5 हजार करोड़ रुपये जुटा सकती है।


कंपनी अब अफोर्डेबेल से मिड/मिड-प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री कर रही है जिससे 95 हजार करोड़ रुपये का कम्यूलेटिव ऑपरेटिंग कैश फ्लो जेनेरेट होने की उम्मीद है। इसके चलते कंपनी नेट कैश पॉजिटिव हो सकती है और यह आगे की ग्रोथ के लिए जमीन में फिर से निवेश कर सकेगी। इन सब बातों को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म ने 1 जनवरी 2025 की अपनी रिपोर्ट में 2 हजार रुपये के टारगेट प्राइस पर इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है।

आईपीओ निवेशकों का पैसा बढ़ा तीन गुना से अधिक

सिग्नेचर ग्लोबल के शेयर 385 रुपये के भाव पर जारी हुए थे जो घरेलू मार्केट में 27 सितंबर 2023 को लिस्ट हुए थे। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 4 जनवरी 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 955.55 रुपये पर था। इस लेवल से करीब 9 महीने में यह 72 फीसदी से अधिक उछलकर 26 सितंबर 2024 को 1645.85 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक 327 फीसदी से अधिक मुनाफे में पहुंच गए। हालांकि शेयरों की तेजी थमी और फिलहाल इस हाई से यह 15 फीसदी टूट चुका है और आईपीओ निवेशक अब भी करीब 263 फीसदी मुनाफे में हैं।

Signature Global IPO Listing: रियल एस्टेट कंपनी की धांसू एंट्री, पहले दिन इतना बढ़ा पैसा

Bajaj Finance की धमाकेदार दिसंबर तिमाही, नए ग्राहकों का बना रिकॉर्ड

SBI New Deposit Schemes: ₹574 के निवेश पर लखपति, एसबीआई ने पेश की दो खास डिपॉजिट स्कीम, चेक करें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।