Credit Cards

Bajaj Finance की धमाकेदार दिसंबर तिमाही, नए ग्राहक जोड़ने का बना रिकॉर्ड

Bajaj Finance Q3 Business Update: देश के सबसे बड़े और जाने-माने एनबीएफसी में शुमार बजाज फाइनेंस के लिए दिसंबर तिमाही धमाकेदारी रही। बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने दिसंबर तिमाबी में रिकॉर्ड संख्या में ग्राहक जोड़े और सालाना आधार पर इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 28 फीसदी बढ़ गया। चेक करें कारोबारी अपडेट की खास बातें

अपडेटेड Jan 04, 2025 पर 5:47 PM
Story continues below Advertisement
Bajaj Finance Q3 Business Update: दिसंबर 2024 तिमाही में बजाज फाइनेंस का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 28 फीसदी उछलकर 3.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Bajaj Finance Q3 Business Update: देश के सबसे बड़े और जाने-माने एनबीएफसी में शुमार बजाज फाइनेंस के लिए दिसंबर तिमाही धमाकेदारी रही। बजाज ग्रुप की नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) ने दिसंबर तिमाबी में रिकॉर्ड संख्या में ग्राहक जोड़े और सालाना आधार पर इसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 28 फीसदी बढ़ गया। ऐसे में सोमवार को जब स्टॉक मार्केट खुलेगा तो इसके शेयरों पर निगाहें रहेगी जो अभी एक साल के रिकॉर्ड हाई से 5 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। शुक्रवार 3 जनवरी को बीएसई पर यह 7411.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ था।

Bajaj Finance Q3 Business Update: खास बातें

दिसंबर 2024 तिमाही में बजाज फाइनेंस का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) सालाना आधार पर 28 फीसदी उछलकर 3.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। दिसंबर 2024 तक इसका डिपॉजिट बुक इस दौरान 19 फीसदी बढ़कर 68.8 हजार करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा इसने 1.20 करोड़ नए लोन बांटे जो किसी एक तिमाही में अब तक बजाज फाइनेंस के लिए सबसे अधिक है। सालाना आधार पर इसमें 22 फीसदी की तेजी आई। कस्टमर फ्रेंचाइजी इस दौरान 8.04 करोड़ से बढ़कर 9.71 करोड़ पर पहुंच गई। दिसंबर तिमाही में इसमें 50.3 लाख की बढ़ोतरी हुई जो किसी तिमाही में सबसे अधिक है।


एक साल में कैसी रही चाल और आगे कैसी रहने वाली?

बजाज फाइनेंस के शेयर 9 जनवरी 2024 को 7829.95 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से दो ही महीने में यह करीब 21 फीसदी फिसलकर 6 मार्च 2024 को 7829.95 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर करीब 20 फीसदी रिकवर हो चुके हैं लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 5 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटी ने 2 जनवरी को बजाज फाइनेंस को 90-दिनों के पॉजिटिव कैटेलिस्ट वॉच में रखा और 8150 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा।

Adani Wilmar Q3 Result: भाव बढ़ाने के बावजूद खूब बिका सामान, अदाणी विल्मर के लिए धमाकेदार रही दिसंबर तिमाही

SBI New Deposit Schemes: ₹574 के निवेश पर लखपति, एसबीआई ने पेश की दो खास डिपॉजिट स्कीम, चेक करें डिटेल्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।