SIP Stoppage Flow: अप्रैल में रिकॉर्ड मासिक प्रवाह के बीच SIP स्टॉपेज अनुपात 296% के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। जनवरी से SIP स्टॉपेज अनुपात में उछाल आया है क्योंकि पिछले चार महीनों में यह मीट्रिक 100 प्रतिशत से अधिक रहा है। इसे ऐसे भी समझ सकते है कि अप्रैल महीने के दौरान बंद या परिपक्व हुए SIP खातों की संख्या लगातार नए SIP खातों की संख्या से अधिक रही है। अप्रैल के दौरान SIP में रिकॉर्ड 26632 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि स्टॉपेज अनुपात ने अपने रिकॉर्ड 300 प्रतिशत को लगभग छूते हुए 296 फीसदी तक पहुंच गया।
