SIS Share price: अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो एसआईएस लिमिटेड के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को इस शेयर में 1.08 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 405.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 5,851.39 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 560 रुपये और 52-वीक लो 375.05 रुपये है।
SIS के शेयरों में ब्रोकरेज फर्म को तेजी की उम्मीद
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने एसआईएस के शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई है। ब्रोकरेज फर्म ने 29 अक्टूबर 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में स्टॉक का Buy रेटिंग दी है और 480 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों में 18 फीसदी से अधिक की तेजी की संभावना है।
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, "एसआईएस का 2QFY25 रेवेन्यू 6.3 फीसदी YoY/4.4 फीसदी QoQ बढ़कर INR32.68b हो गया, जो काफी हद तक हमारे INR34.51b के अनुमान के अनुरूप है। EBITDA मार्जिन 4.4% (अनुमानित 5.0% के मुकाबले) रहा, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 30bp कम है। इंडिया सिक्योरिटी के लिए मार्जिन 20bp सालाना घटकर 5.5% हो गया, जबकि पिछले वर्ष के दौरान कुछ हाई मार्जिन वाले कॉन्ट्रैक्ट्स के नुकसान के कारण इंटरनेशनल बिजनेस के लिए यह 70bp सालाना कम हुआ।"
ब्रोकरेज ने आगे कहा, "कंसोलिडेटेड एडजस्टेड पीएटी 688 मिलियन रुपये (सालाना आधार पर 8.6% की गिरावट) रहा, जो हमारे 1161 मिलियन रुपये के अनुमान से कम है, जो हाई ईटीआर और ब्याज खर्च के कारण है।"
SIS के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में एसआईएस के शेयरों का प्रदर्शन फ्लैट रहा है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसमें करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर करीब 13 फीसदी गिरे हैं। पिछले एक साल में यह शेयर 5 फीसदी टूट चुका है। वहीं, पिछले 5 साल में भी स्टॉक ने 11 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।