Credit Cards

Sky Gold and Diamonds: बीते एक साल में 106% चढ़ा है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई?

SGDL ने स्टारमंगलसूत्र प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है, जिससे इसकी ट्रेडिशनल और मॉडर्न मंगलसूत्र के मार्केट में एंट्री हुई है। एसजीडीएल ने गाना एन गोल्ड का भी अधिग्रहण किया है। इससे कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है। एसजीडीएल डायमंड ज्वैलरी में भी एंट्री कर रही है

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 6:38 PM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते SGDL के प्रमोटर्स ने कंपनी में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी बेची। यह डील शेयर की औसत 348 रुपये की कीमत पर हुई।

बीते एक साल में गोल्ड की कीमतें 45 फीसदी चढ़ी हैं। गोल्ड में तेजी के बावजूद ज्वैलरी कंपनियों को डिमांड अच्छी दिख रही है। उन्हें ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है। वॉल्यूम पर थोड़ा असर पड़ा है, लेकिन कीमतों में तेजी से रियलाइजेशन पर असर नहीं पड़ा है। इसका फायदा स्काय गोल्ड एंड डायमंड्स (एसजीडीएल) जैसी कंपनियों को मिलेगा। बीते एक साल में एसजीडीएल ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

अधिग्रहण पर बढ़ाया फोकस

SGDL ने स्टारमंगलसूत्र प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया है, जिससे इसकी ट्रेडिशनल और मॉडर्न मंगलसूत्र के मार्केट में एंट्री हुई है। एसजीडीएल ने गाना एन गोल्ड का भी अधिग्रहण किया है। इससे कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ है। एसजीडीएल डायमंड ज्वैलरी में भी एंट्री कर रही है। इसमें नेचुरल और लैब में विकसित डायमंड दोनों शामिल हैं। कंपनी 14 और 18 कैरेट ज्वैलरी की अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है।


प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार

कंपनी ने एक तरफ ज्यादा इनोवेटिव डिजाइन पर फोकस किया है वही दूसरी तरफ वह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार कर रही है। इससे उसे नए कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने में मदद मिल रही है। पिछले एक साल में उसने कई बड़े ज्वैलरी रिटेलर्स का अधिग्रहण किया है। इनमें Idriya शामिल है। इसने पीएन गाडगिल ज्वैलर्स और कैरेट लेन (टाटा कंपनी का हिस्सा) से भी हाथ मिलाया है। यह रिलायंस ग्रुप और तनिष्ट जैसे बड़े रिटेलर्स से भी बात कर रही है।

उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर जोर

कंपनी का फोकस विदेश के मार्केट्स पर भी है। यह मिडिल ईस्ट और मलेशिया के मिडसाइज ज्वैलरी चेंस से बात कर रही है। इस देशों में बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाकर चार गुना कर रही है। इसने एक बड़ा प्लांट लगाने का प्लान बनाया है, जो मौजूदा प्लांट के पास स्थित होगा। बेहतर प्रोडक्ट मिक्स की वजह से कंपनी के मुनाफे की ग्रोथ अच्छी रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Nithin kamath: आप अनलिस्टेड शेयरों में इनवेस्ट करते हैं? तो आप जीरोधा के नितिन कामत की यह सलाह जरूर जान लीजिए

क्या आपको इनवेस्ट करना चाहिए?

पिछले हफ्ते SGDL के प्रमोटर्स ने कंपनी में 4.8 फीसदी हिस्सेदारी बेची। यह डील शेयर की औसत 348 रुपये की कीमत पर हुई। इसका असर शेयरों की कीमतों में गिरावट के रूप में देखने को मिला। प्रमोटर्स के हिस्सेदारी बेचने की खबर मार्केट को पसंद नहीं आई। हालांकि, कंपनी के बिजनेस से जुड़ी बुनियादी चीजें मजबूत स्थिति का संकेत दे रही हैं। अभी कंपनी के शेयरों में FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 20 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। इस स्टॉक की रीरेटिंग हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।