ग्लोबल मार्केट से संकेत सुस्त मिल रहे है। एशिया में कमजोरी दिख रही है लेकिन GIFT NIFTY और US FUTURES में फ्लैट कामकाज हो रहा है। कल हल्की बढ़त के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए थे जबकि आज Independence Day के मौके पर अमेरिकी बाजार बंद रहेंगे। अमेरिकी बाजार कल फ्लैट बंद हुए। डाओ जोंस 11 अंक चढ़कर बंद हुआ जबकि नैस्डेक करीब 30 अंक चढ़कर बंद हुआ। S&P 500 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ ।
इस बीच कल EV शेयरों में तेजी दिखी। Q2 में रिवियन की बिक्री 59% बढ़ी है। जनरल मोटर्स, फोर्ड मोटर्स का शेयर भी 1% चढ़ा। बाजार की नजर कल आने वाले FOMC के मिनट्स पर होगी। अच्छे Q2 नतीजों से टेस्ला के शेयर में तेजी दिखी। शेयर करीब 7% चढ़कर बंद हुआ। पिछले साल के मुकाबले Q2 में बिक्री 83% बढ़ी थी। Q2 में 4.66 लाख गाड़ियों की डिलीवरी की है।
जून में मैन्युफैक्चरिंग PMI में गिरावट आई है। मई के 46.9 के मुकाबले जून में PMI 46 पर आई है। मई 2020 के बाद निचले स्तरों पर मैन्युफैक्चरिंग PMI आई है।
उधर लगातार तीसरे महीने बॉन्ड यील्ड में तेजी जारी है। 2, 10 सालों की बॉन्ड यील्ड में तेजी जारी है। जून में 10 सालों की बॉन्ड यील्ड 5.33% चढ़ी है जबकि जून में 2 सालों की बॉन्ड यील्ड 11.23% चढ़ी है।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। GIFT NIFTY की चाल सपाट है। वहीं, निक्केई करीब 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 33,392.29 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.18 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.01 फीसदी चढ़कर 17,086.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 19,347.70 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट फ्लैट कारोबार कर रहा है।