म्यूचुअल फंड्स की स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। पिछले कुछ समय से निवेशक स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों (Midcap Smallcap stocks) में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसकी वजह स्मॉलकैप का शानदार रिटर्न है। स्मॉलकैप स्टॉक्स ने लार्जकैप के मुकाबले काफी ज्यादा रिटर्न दिए हैं। हालांकि, स्मॉलकैप स्पेस में अच्छे शेयरों की कमी नहीं है, लेकिन हजारों शेयरों के बीच मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान करना आसान नहीं है। इसीलिए आसानी के लिए हमने म्यूचुअल फंड्स के पोर्टफोलियो में शामिल स्मॉलकैप शेयरों की लिस्ट को देखा है। यहां हम कुछ ऐसे स्मॉलकैप शेयरों के बारे में बता रहे हैं, जो कई म्यूचुतअल फंड्स स्कीमों के पोर्टफोलियो में शामिल हैं।