Smallcap Stocks: स्मॉलकैप शेयरों में लगातार 5वें दिन तेजी, 10% तक उछल गया इन शेयरों का भाव

Smallcap Index: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में आज 29 मई को जोरदार तेजी देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.5% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह 17,868 के आसपास पहुंच गया। यह लगातार पांचवां कारोबारी दिन है, जब स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी देखी गई है। दूसरी ओर सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे थे

अपडेटेड May 29, 2025 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
Smallcap Index: वेल्सपन कॉर्प के शेय 10 प्रतिशत से अधिक उछलकर 897 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए

Smallcap Index: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों में आज 29 मई को जोरदार तेजी देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 0.5% की बढ़त दर्ज की गई, जिससे यह 17,868 के आसपास पहुंच गया। यह लगातार पांचवां कारोबारी दिन है, जब स्मॉलकैप इंडेक्स में तेजी देखी गई है। ध्यान दिए जाने वाली बात यह है कि शेयर बाजार में कमजोर सेंटीमेंट के बावजूद स्मॉलकैप शेयरों में तेजी जारी है। सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।

मिडकैप शेयरों में भी हल्की तेजी

Nifty Midcap 100 इंडेक्स में 0.15% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, एक दिन पहले मिडकैप इंडेक्स में कमजोरी देखने को मिली थी जबकि स्मॉलकैप शेयरों ने मजबूती दिखाई थी। बजाज ब्रोकिंग ने बताया, "निफ्टी मिडकैप एक दिन पहले लाल निशान में बंद हुआ था। चुनिंदा सेक्टर्स में बेहतर कमाई की संभावनाओं के चलते स्मॉलकैप इंडेक्स ने बेंचमार्क्स को पीछे छोड़ा है।"

टॉप गेनर्स में ये शेयर रहे सबसे आगे


स्मॉलकैप इंडेक्स में आज सबसे अधिक तेजी वेल्सपन कॉर्प (Welspun Corp) के शेयरों में देखने को मिली, जो 10 प्रतिशत से अधिक उछलकर 897 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के मार्च तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया। मार्च तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा लगभग तीन गुना बढ़कर 698 करोड़ रुपये होने के बाद आई। हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 12 प्रतिशत से अधिक घटकर 392 करोड़ रुपये रह गया।

आईटीआई लिमिटेड (ITI Ltd) के शेयर भी 6 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 360.70 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी का चौथी तिमाही में शुद्ध घाटा 4.4 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले सालकी इसी तिमाही में 238.8 करोड़ रुपये के नुकसान से काफी कम है। इस सुधार में 62.41 करोड़ रुपये के असाधारण लाभ का योगदान रहा।

अनंत राज (Anant Raj) और कैस्ट्रॉल इंडिया (Castrol India) के शेयर भी 5 प्रतिशत से अधिक बढ़े। खासतौर से अनंत राज के शेयर पिछले एक महीने में लगभग 17 प्रतिशत चढ़ चुके हैं, जबकि कास्ट्रोल इंडिया के शेयर इस अवधि में करीब 7 प्रतिशत उछले हैं।

जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और यग 2,114 रुपये के भाव पर पहुंच गया। डिफेंस सेक्टर की बाकी कंपनियों के साथ इस शेयर में हाल में शानदार तेजी देखने को मिली है,खासकर सरकार की 'मेक इन इंडिया' नीति और भूराजनैति तनावों के चलते।

दूसरे स्मॉलकैप शेयर जिनमें दिखी मजबूती

इनके अलावा जिन अन्य स्मॉलकैप शेयरों में आज के कारोबार के दौरान अच्छी तेजी देखने को मिली, उनमें गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), महानगर गैस (MGL), मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX), नाटको फार्मा, आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट, आईआईएफएल फाइनेंस, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज, राडिको खैतान और हिंदुस्तान कॉपर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- केमिकल कंपनी का शेयर 10% टूटा, 52-हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंचा भाव, निवेशक इस कारण निराश

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: May 29, 2025 3:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।