दिवाली मौका होता है ना सिर्फ लक्ष्मी की पूजा अर्चाना करने का बल्कि अपने वार्डरॉब और घर की साज सजावट बढ़ाने का उसे नया रूप देने का। रोशनी और मेवों के इस त्योहार को आइए यादगार बनातें हैं। ऑनलाइन, ऑफलाइन पर डिस्काउंट और ऑफर की भरमार के बीच आप कहीं खोना जाएं इसलिए हम हजिर हुए हैं, बनकर आपके शॉपिंग गाइड।
आज हम आपको लेकर आएं हैं वॉशिंग मशीन और एसी की शॉपिंग पर। शुरूआत करते हैं वॉशिंग मशीन से, इस प्रोडक्ट के लिए बाजार हमेशा गरम रहता है। एलजी, वर्लपूल, आईएफबी, पैनासोनिक, बॉश, सीमेंस, सैमसंग जैसे ब्रांडस, पावर पैक्ड प्रोडक्ट लॉच करते रहते हैं। लेकिन अगर आप पहली बार वॉशिंग मशीन खरीद रहे हैं या फिर कोई नया ब्रांड ट्राई करना चाहता है तो अपने शॉपिंग गाइड की ये चेकलिस्ट पर एक नजर डालें।
वॉशिंग मशीन खरीदते समय वॉशिंग मशीन के टब की जांच करें, ड्रम या टब की क्वालिटी पर ध्यान दें। टब, प्लास्टिक, पोर्सलिन इनेमल या स्टेनलेस स्टील से बने होते हैं। प्लास्टिक और पोर्सलिन इनेमल टब जेब पर हल्के होते हैं। प्लास्टिक टब की उमर ज्यादा होती है यानी वो ज्यादा चलते हैं। लेकिन खरीदारी के लिहाज से स्टेनलेस स्टील का ही टब चुनें, ये ना सिर्फ ज्यादा चलते हैं बल्कि हाई स्पिन और स्पीड को भी ये बेहतर सहन करते हैं।
हमने आपके लिए टॉप लोड और फ्रंट लोड के बेस्ट बाय चुने हैं। आइए एक-एक करके होते हैं इनसे रूबरू। सबसे पहले फ्रंट लोड की केटेगरी में पेश है बॉश की वॉशिंग मशीन। मॉडल नंबर wak20163in। 7.5 केजी की वॉशिंग कपैसिटी के साथ की इस मशीन में आपको बेसिक वॉशिंग मशीन के सारे फीचर तो मिलेगें ही लेकिन आइए फोकस करते हैं इसकी यूएसपी पर। इसके एक्सप्रेस वॉश फीचर के तहत कम गंदे या 1-2 घंटे के लिए पहने कपड़े जल्दी से धोए जा सकते हैं। इस वॉश सेटिंग के तहत कम पानी में ये कपडे आप धो सकते हैं। अगर आपके यहां पानी की किल्लत है और इसके चलते वॉशिंग मशीन खरीदना आपके लिए एक पेंडिंग डिसीजन रहा है तो एक्टिव वाटर फीचर के साथ आपकी ये उलझन दूर हो सकती है। कम पानी में भी कपडे़ चकाचक साफ करने का दावा ये मशीन करती है।
बड़ी और फीचर पैक्ड वॉशिंग मशीन अकसर कपडे़ धोते समय बहुत शोर करती हैं और अगर वाइब्रेशन का फीचर भी इसमें हो तो शायद मशीन के बगल में खड़े रहना डरावना हो सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बॉश ने अपनी इस मशीन का एंटी वाइब्रेशनल डिजाइन फीचर दिया है। इस फीचर के मुताबिक मशीन कपड़े धोते समय कम वाइब्रेट होगी, कम आवाज करेगी।
2 साल की कम्प्रेहेंशिव वारंटी और 10 साल की मोटर वारंटी के साथ आने वाली इस मशीन में आपको स्पीड परफेक्ट फीचर भी मिलेगा। इसके तहत बिना सफाई क्वालिटी को कंप्रोमाइज किए नॉरमल समय से 65 फीसदी कम वक्त में आपके कपड़े धुलेंगें। इस मशीन की एमआरपी है 34300 रुपये। एचडीएफसी क्रेडिट या डेबिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5 फीसदी कैश बेक का ऑफर और इसके अलावा कई ऑनलइन और ऑफलाइन प्लेटफार्म पर ये मशीन आपको 30 हजार के अंदर भी मिल जाएगी।