SML Mahindra ने नवंबर में बेचीं दोगुनी गाड़ियां, शेयर 5% चढ़कर अपर सर्किट में

SML Mahindra Share Price: कंपनी का पुराना नाम SML Isuzu Ltd था। महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद लेने के बाद यह M&M की सब्सिडियरी बन गई। अप्रैल-नवंबर 2025 के दौरान कंपनी ने कुल 10291 यूनिट बेचीं

अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 10:48 AM
Story continues below Advertisement
नवंबर महीने में SML Mahindra की गाड़ियों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 102% बढ़कर 1087 यूनिट हो गई।

कमर्शियल व्हीकल कंपनी SML महिंद्रा लिमिटेड के शेयरों में 1 दिसंबर को 5 प्रतिशत की तेजी दिखी। बीएसई पर 3198.20 रुपये के हाई पर शेयर में सुबह के कारोबार में ही अपर सर्किट लग गया। कंपनी का मार्केट कैप 4600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। जबरदस्त खरीद की वजह यह है कि नवंबर महीने में कंपनी की गाड़ियों की कुल बिक्री सालाना आधार पर 102% बढ़कर 1087 यूनिट हो गई। एक साल पहले यह बिक्री 539 यूनिट की थी

SML महिंद्रा ने शेयर बाजारों को बताया है कि नवंबर 2025 के दौरान उसके कार्गो व्हीकल्स की बिक्री सालाना आधार पर 83% की बढ़ोतरी के साथ 429 यूनिट रही। एक साल पहले यह 235 यूनिट थी। पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 658 यूनिट रही, जो नवंबर 2024 में बिकीं 304 यूनिट के मुकाबले 116% ज्यादा है।

अप्रैल-नवंबर के दौरान कितनी बिक्री


अप्रैल-नवंबर 2025 के दौरान कंपनी ने कुल 10291 यूनिट बेचीं। यह एक साल पहले की इसी अवधि में बेची गईं 8967 यूनिट से 15% ज्यादा है। कार्गो व्हीकल्स की बिक्री सालाना आधार पर 34% बढ़कर 3358 यूनिट रही, जबकि एक साल पहले यह 2508 यूनिट थी। पैसेंजर व्हीकल्स की सेल्स सालाना आधार पर 7% के इजाफे के साथ 6933 यूनिट पर पहुंच गई, जो अप्रैल-नवंबर 2024 के दौरान 6459 यूनिट थी।

SML Mahindra का पुराना नाम SML Isuzu Ltd (SML) था। महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की ओर से 58.96 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद लेने के बाद यह M&M की सब्सिडियरी बन गई। इस एक्वीजीशन के बाद SML Isuzu का नाम बदलकर SML Mahindra Limited कर दिया गया है। महिंद्रा ने हिस्सेदारी जापान की सुमितोमो कॉरपोरेशन और इसुजु मोटर्स से खरीदी।

शेयर 6 महीनों में 70 प्रतिशत चढ़ा

SML Mahindra के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर साल 2025 में अब तक 116 प्रतिशत चढ़ा है। 6 महीनों में इसने 69.62 प्रतिशत और केवल एक सप्ताह में 14 प्रतिशत की बढ़त देखी है। कंपनी का सितंबर 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 555.11 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 21 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 2,398.99 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 121.67 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

HUL Demerger: 5 दिसंबर को स्पेशल प्राइस डिस्कवरी सेशन, उससे पहले और बाद में क्या होंगे बदलाव

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।