S&P ने भारत की रेटिंग को किया अपग्रेड, क्या अब होगी एफआईआई की वापसी, क्या हैं बाजार एक्सपर्ट की राय

पंकज जैन ने आगे कहा कि मौजूदा समय का बाजार ऐसा नहीं रह गया कि आप किसी भी स्टॉक में निवेश कर दो साल के लिए उसे भूल जाए। क्योंकि बाजार में अब अच्छी रोटेशन हो रही है। ऐसे में अगर आपको बाजार में अगर एक एक्सट्रा रिटर्न जनरेट करना हो तो निवेशकों को जागरुक होना होगा कि कौन से सेक्टर चल रहे है

अपडेटेड Aug 16, 2025 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
पंकज जैन ने कहा कि सेक्टर का वैल्यूएशन अभी भी अट्रैक्टिव है। सेक्टर के अच्छे स्टॉक में अगर कोई निवेशक एसआईपी के जरिए निवेश कर रहा है तो यह कहना गलत होगा कि वह गलत है।

Experts Views: क्या आपने कभी गौर किया है अपने पोर्टफोलियो पर। कई सेक्टर, कई शेयर ऐसे हैं जिन्होने आपके पैसे को, आपके निवेश को बंधक बना रखा है। लेकिन इस बीच तीन अहम घटनाक्रम हुए हैं। पहला, जिस अर्निंग सीजन का इंतजार बाजार को रहता है वो अब खत्म हो गया है। ये आगे के लिए क्या संकेत दे गया? दूसरा, ट्रंप का टैंट्रम अभी भी जारी है, तो क्या बाजार यूं ही सहमा रहेगा। और तीसरा दुनिया की जानी मानी रेटिंग एजेंसी S&P ने भारत की रेटिंग को अपग्रेड कर दिया। वो ये साफ कर दिया कि तमाम उथलपुथल के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है। और अमेरिका का टैरिफ जारी रहा तो भी बहुत खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। तो ऐसे में क्या FII अपना मूड बदलेगे?

इन्हीं सभी सवालों का जवाब देते हुए SW कैपिटल के पंकज जैन ने कहा कि एसएंडपी रेटिंग से भारतीय बाजारों में अच्छी पॉजिटिविटी सोमवार के कारोबारी सत्र में देखने को मिल सकती है। हालांकि ट्रंप-पुतिन की मीटिंग से क्या निकलकर आता है इसपर भी बाजार की नजर रहेगी। हालांकि जिस तरह से एफआईआई की भारी बिकवाली का कारण कंपनियों के नतीजे भी रहे है क्योंकि पिछले 2-3 तिमाहियों से कंपनियों के नतीजे काफी एवरेज रहे है।

उन्होंने आगे कहा कि Q1 के नतीजे भी ज्यादा खुश करने वाले नहीं थे। हमें यह नहीं भूलना चाहिए एफआईआई अपने थोड़े पैसा का हिस्सा ग्रोथ पर लगाते है। कुछ समय से जापान, चीन के बाजारों ने अच्छा रिटर्न दिया है। जब तक भारत में ग्रोथ पैटर्न वापस नहीं आता तब तक एफआईआई का पैसा यहां नहीं आएगा। अभी एग्रेसिविली एफआईआई का पैसा यूटर्न में ना आए। Q1 तिमाही नतीजों में भी कंपनियों के मैनजमेंट की कमेंट्री ने Q2 में भी ज्यादा आशा नहीं दिखाई है। उन्होंने आगे कहा कि Q3 में आगे कुछ स्थिति बेहतर होती नजर आ सकती है।


पंकज जैन ने आगे कहा कि मौजूदा समय का बाजार ऐसा नहीं रह गया कि आप किसी भी स्टॉक में निवेश कर दो साल के लिए उसे भूल जाए। क्योंकि बाजार में अब अच्छी रोटेशन हो रही है। ऐसे में अगर आपको बाजार में अगर एक एक्सट्रा रिटर्न जनरेट करना हो तो निवेशकों को जागरुक होना होगा कि कौन से सेक्टर चल रहे है।

पावर, पावर इक्यूपमेंट, होटल, हॉस्पिटल, ऑटो एंसिलरी ये सभी ऐसे सेक्टर है जिन्होंने अच्छे रिटर्न दिए है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले कुछ तिमाहियों में ये सभी सेक्टर और बेहतर रिटर्न देने का दम रखते है। मेरी सलाह यहीं होगी कि अगर आप खुद से निवेश नहीं कर सकते है तो अच्छे फंड मैनेजर को चुने और निवेश करें।

आईटी सेक्टर पर बात करते हुए पंकज जैन ने कहा कि सेक्टर का वैल्यूएशन अभी भी अट्रैक्टिव है। सेक्टर के अच्छे स्टॉक में अगर कोई निवेशक एसआईपी के जरिए निवेश कर रहा है तो यह कहना गलत होगा कि वह गलत है। सवाल यह है कि क्या यहां से आईटी सेक्टर के वैल्यूएशन 5-10 फीसदी और नीचे जा सकते है , तो यह कहना अभी मुश्किल है। क्योंकि जिस तरह से ट्रंप का रवैया है वह कभी भी इस सेक्टर पर बम फोड़ सकते है।

Market This week: DII के सपोर्ट से बीते हफ्ते बाजार ने तोड़ा 6 सप्ताह के गिरावट का सिलसिला, मजबूत रुपये ने भी दिया सहारा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।