SONA BLW PRECISION Share: ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स (SONA BLW PRECISION Forgings) के शेयर में 02 मई को इंट्राडे में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। लेकिन फिर इसमें ऊपरी स्तर से मुनाफावसूली होती नजर आई और शेयर 11.18 बजे के आसपास एनएसई पर 7.70 रुपये यानी 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 489.50 रुपये के आसपास कारोबार करता नजर आया।
दरअसल, मार्च तिमाही में सालाना आधार पर सोना बीएलडब्ल्यू प्रिसिशन फॉर्जिंग्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 10.4% बढ़कर 164.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया लेकिन रेवेन्यू 2.2% फिसलकर 864.8 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी के नतीजे के बाद ब्रोकरेज फर्मों ने स्टॉक पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दिया है, आइए डालते हैं एक नजर क्या कहना है कि ब्रोकरेज फर्मों का।
सिटी ने स्टॉक को "Buy" रेटिंग बरकरार रखते हुए 570 रुपये प्रति शेयर से टारगेट प्राइस बढ़ाकर 590 रुपये प्रति शेयर किया है। सिटी का कहना है कि Q4 नतीजे अनुमान से बेहतर है। कंपनी को PLI से सपोर्ट मिला है। US टैरिफ चिंता के बावजूद आउटलुक पॉजिटिव है। US टैरिफ बढ़ोतरी से सिर्फ 3% रेवेन्यू पर असर दिखेगा। छोटी अवधि में डिमांड में अस्थिरता की आशंका है। रेयर-अर्थ मेटल की सप्लाई में चुनौतियां आ रही हैं। ग्लोबल डिमांड में अनिश्चितता से FY26/27 का अनुमान घटाया है।
जेफरीज ने की टारगेट में कटौती
जेफरीज ने SONA BLW पर "Buy" रेटिंग बरकरार रखा है और स्टॉक के टारगेट प्राइस में कटौती की है। जेफरीज का कहना है कि नॉर्थ अमेरिकी कारोबार पर US टैरिफ का असर देखने को मिल रहा है। आगे वॉल्यूम में गिरावट सबसे बड़ी चिंता होगी। जेफरीज का कहना है कि भारत-US ट्रेड डील से घरेलू एक्सपोर्टर्स के लिए कंपिटीशन बढ़ेगा। यहीं कारण है कि जेफरीज ने टारगेट प्राइस 700 रुपये से घटाकर 565 रुपये कर दिया। साथ ही जेफरीज ने FY26-27 के लिए EPS अनुमान में 25% कटौती की है। पोर्टफोलियो बढ़ाने से लंबी अवधि में मजबूत ग्रोथ मुमकिन है।
बता दें कि चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे को अन्य आय से सपोर्ट मिला है। । हालांकि आय में 2 परसेंट की गिरावट आई है । मार्जिन भी पिछले साल के मुकाबके 1 परसेंट घटे हैं। चौथी तिमाही में कंपनी की EBITDA सालाना आधार पर 6.3 फीसदी गिरकर 231.3 करोड़ रुपये पर रही है। इस बीच Sona BLW Precision के मैनेजमेंट ने कहा कि एक्सपोर्ट में US का हिस्सा 40 फीसदी है। अमेरिकी टैरिफ निकट भविष्य में चिंता का कारण हैं। टैरिफ से 3% बिक्री पर असर संभव है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।