Credit Cards

SpiceJet Share Price: स्पाइसजेट ने जुटाए और ₹316 करोड़, शेयर 7% तक उछला

SpiceJet Share Price: हाल ही में स्पाइसजेट ने अपनी वर्कफोर्स में 10 से 15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी। स्पाइसजेट शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 77.50 रुपये और निचला स्तर 22.65 रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.69 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52.47 रुपये है

अपडेटेड Feb 22, 2024 पर 7:50 PM
Story continues below Advertisement
SpiceJet का मार्केट कैप बीएसई पर 4600 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

SpiceJet Share Price: बजट एयरलाइन स्पाइसजेट का शेयर 22 फरवरी को 7 प्रतिशत तक उछला। खबर है कि कंपनी ने 316 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि हासिल की है, जिससे प्रिफरेंशियल शेयर इश्यू के जरिए उसकी कुल जुटाई गई धनराशि 1060 करोड़ रुपये हो गई है। इस साल जनवरी में स्पाइसजेट को फंडिंग के पहले राउंड के तहत प्रिफरेंशियल बेसिस पर सिक्योरिटीज के अलॉटमेंट के जरिए 744 करोड़ रुपये हासिल हुए थे। दिसंबर 2023 में कंपनी ने कहा था कि वह सिक्योरिटीज को जारी करके 2250 करोड़ रुपये की फ्रेश कैपिटल जुटाएगी।

22 फरवरी को सुबह स्पाइसजेट का शेयर बढ़त के साथ 66.40 रुपये पर खुला और दिन में 7.65 प्रतिशत तक उछलकर 70.60 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 2 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66.98 रुपये पर सेटल हुआ। स्पाइसजेट शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.69 रुपये है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 77.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 4600 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

दो निवेशकों को 4 करोड़ के इक्विटी अलॉटमेंट को मंजूरी


कंपनी ने बताया है कि SpiceJet के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट कमेटी ने 21 फरवरी 2024 को एरीज अपॉर्च्युनिटीज फंड लिमिटेड सहित दो निवेशकों को प्रिफरेंशियल बेसिस पर 4.01 करोड़ इक्विटी शेयर के आवंटन को मंजूरी दे दी। कमेटी ने 2.31 करोड़ वारंट के अलॉटमेंट को भी मंजूरी दे दी, जिसमें एलारा इंडिया अपॉर्च्यनिटीज फंड लिमिटेड सहित चार निवेशकों को समान संख्या में इक्विटी शेयरों के लिए आवेदन करने का विकल्प दिया गया।

स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि कंपनी ने कुल 1060 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया है। यह महत्वपूर्ण पूंजी निवेश स्पाइसजेट की विकास संभावनाओं में निवेशकों के विश्वास की पुष्टि करता है और भविष्य के लिए हमारी वित्तीय स्थिति को मजबूत करता है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त फाइनेंसिंग से स्पाइसजेट को अपनी विस्तार योजनाओं को आगे बढ़ाने और अपनी परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ABB इंडिया में आज भी दिखी 8% तक की तेजी, ब्रोकरेज अपग्रेड ने स्टॉक में भरा दम

स्पाइसजेट वर्कफोर्स में 15% तक की कटौती की घोषणा

हाल ही में स्पाइसजेट ने अपनी वर्कफोर्स में 10 से 15 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी।

प्लेनस्पॉटर के अनुसार, 21 फरवरी तक स्पाइसजेट के 65 विमानों के फ्लीट में से केवल 35 विमान ऑपरेशनल थे। पिछली कुछ तिमाहियों से कंपनी फंड की किल्लत से जूझ रही है। कंपनी को लीज पर प्लेन देने वालों में से कुछ ने स्पाइसजेट को लीज रेंटल का भुगतान नहीं करने को लेकर कोर्ट में घसीटा है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।