ABB India share price : 22 फरवरी को सुबह के कारोबारी सत्र में एबीबी इंडिया के शेयर एनएसई पर लगभग 8 फीसदी बढ़कर 5,373.80 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इस हफ्ते की शुरुआत में इस लार्ज-कैप टेक्नोलॉजी कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा के बाद से ही ये स्टॉक बढ़ रहा है। इस तेज रैली का श्रेय स्टॉक के मिली 'BUY' रेटिंग और कई ब्रोकरेज द्वारा बढ़ाए गए टारगेट प्राइस को दिया जा सकता है। फिलहाल 2 बजे के आसपास एबीबी इंडिया के शेयर 390.30 अंक यानी 7.83 फीसदी की बढ़त के साथ 5378 रुपए के आसपास दिखा रहा था।
नोमुरा ने कंपनी के ऑर्डर आउटलुक को देखते हुए एबीबी इंडिया को डबल-अपग्रेड करके 'न्यूट्रल' से 'बाय' कर दिया है। इसके साथ ही ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिफिकोशन और प्रीमियमाइजेशन के बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए स्टॉक लक्ष्य को पहले के 3,575 रुपये से बढ़ाकर 5,740 रुपये कर दिया है। मार्केट विश्लेषकों का कहना है कि एबीबी का 14-14.5 फीसदी का मार्जिन स्तर टिकाऊ प्रतीत होता है।
जेफ़रीज़ ने 6,115 रुपये प्रति शेयर के बढ़े हुए टारगेट प्राइस के साथ स्टॉक पर 'BUY' रेटिंग दी है। ब्रोकरेज का कहना है 7 फीसदी रेवेन्यी मिस के कारण 4 तिमाही में कंपनी की एबिटडा उम्मीद से कम रही है। इसके बावजूद, एबीबी ने ऑर्डर इनटेक में भारी बढ़त हुई है। इसमें सालाना आधार पर 35 फीसदी की बढ़त हुई है। इससे आगे कंपनी की कमाई में मजबूत बढ़त की संभावना है।
ABB INDIA की कॉनकॉल में कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि डाटा सेंटर, रेलवे, मैट्रो और इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के लिए हाई ग्रोथ सेगमेंट हैं। कैलेंडर ईयर 2023 में ROCE 21 फीसदी की शिखर पर पहुंच गई है। 2024 में भी ग्रोथ ट्रेंड जोरदार रहने का अनुमान है। एक्सपोर्ट से ज्यादा बढ़त घरेलू बाजार में देखने को मिल रही है। बेहतर कारोबार से आगे मार्जिन बढ़ेंगे।
पिछले छह महीनों में एबीबी इंडिया की शेयर प्राइस लगभग 23 फीसदी बढ़ी है। इसने फ्रंटलाइन इंडेक्स निफ्टी 50 से बेहतर प्रदर्शन किया है जो इसी अवधि के दौरान लगभग 12 फीसदी बढ़ा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।