Top Trading Ideas: बाजार में लगातार तीसरे दिन खरीदारी का मूड देखने को मिली। निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 24950 के ऊपर कामकाज कर रहा। करीब 300 प्वाइंट की उछाल के साथ बैंक निफ्टी फिर OUTPERROM कर रहा है। साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप में भी रौनक देखने को मिला। इस बीच कैपिटल मार्केट शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है। करीब इंडेक्स एक परसेंट चढ़ा । करीब तीन परसेंट की उछाल के साथ वायदा के BSE टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। साथ ही NBFCs, IT और कैपिटल गुड्स में भी खरीदारी देखने को मिला। वहीं मेटल, फार्मा और ऑटो शेयरों में आज हल्की मुनाफावसूली देखने को मिली।
SBI CARD - प्रकाश गाबा SBI CARD के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 884 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 920 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
L&T FINANCE- आशीष बहेती L&T FINANCE के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 256 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 275 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
DALMIA BHARAT (FUT)- रचना वैद्य DALMIA BHARAT के शेयर पर बुलिश नजर आ रही है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 2230 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 2300-2325 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
MCX (FUT) - राजेश सातपुते MCX के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 8150 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 8300-8320 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
INDIAN BANK- मानस जयसवाल INDIAN BANK के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे है। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 753 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 790 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।