Credit Cards

ABB INDIA के शेयर ने लगाई जोरदार छलांग, जानिए स्टॉक को कहां से मिल रहा ईंधन

बाजार को ABB INDIA के नतीजे पसंद आये हैं। चौथी तिमाही में ABB INDIA के मुनाफे में सालाना आधार पर 10.9 फीसदी की बढ़त हुई है। वहीं, आय में 13.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। एबिटडा और एबिटडा मार्जिन भी अनुमान से बेहतर रहे हैं। 2023 में कंपनी की ऑर्डरबुक 12,319 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर रही है

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 7:21 PM
Story continues below Advertisement
चौथी तिमाही में कंपनी ने 3147 करोड़ रुपए के ऑर्डर हासिल किए हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ABB INDIA stock : बाजार के फोकस में आज ABB का शेयर भी रहा। आज इस शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की जोरदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के अंत में एनएसई पर ये शेयर 10.17 फीसदी की तेजी के साथ 4984.70 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। क्यों दौड़ रहा है ये शेयर? इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने कहा कि बाजार को कंपनी के नतीजे पसंद आये हैं। इसकी ऑर्डरबुक भी काफी मजबूत है। इसके अलावा कंपनी की अभी कॉनकॉल हुई है। इसमें कई बड़ी बातें निकलकर आई हैं। इन सभी वजहों से ये शेयर आज जोश में रहा।

    बता दें कि चौथी तिमाही में ABB INDIA का मुनाफा 305.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 338.7 करोड़ रुपए पर रहा है। इसमें सालाना आधार पर 10.9 फीसदी की बढ़त हुई है। हालांकि इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 300 करोड़ रुपए रहने को अनुमान किया गया था।

    इस दौरान कंपनी की आय 2,427 करोड़ रुपए के मुकाबले सालाना आधार पर 13.6 फीसदी बढ़कर 2,757.5 करोड़ रुपए पर रही है। हालांकि इसके 3,040 करोड़ रुपए पर रहने का अनुमान किया गया था। चौथी तिमाही में कंपनी की EBITDA 364.3 करोड़ रुपए से बढ़कर 417.2 करोड़ रुपए पर रही है। इसमें सालाना आधार पर 14.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं, EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 15% से बढ़कर 15.1% पर रही है। हालांकि इसके 12.5% पर रहने का अनुमान किया गया था।


    चौथी तिमाही में कंपनी की आय पिछले 5 सालों में सबसे शानदार रही है। कंपनी की सालाना आय रिकॉर्ड हाई पर रही है। कैलेंडर ईयर 2022 के 10000 करोड़ रुपए के मुकाबले कैलेंडर ईयर 2023 में कंपनी की सालाना आय 10446 करोड़ रुपए पर रही है।

    ABB INDIA: ऑर्डरबुक भी जोरदार

    कंपनी की ऑर्डरबुक भी जोरदार रही है। कैलेंडर ईयर 2023 में कंपनी की ऑर्डरबुक 12,319 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर रही है। चौथी तिमाही में कंपनी ने 3147 करोड़ रुपए के ऑर्डर हासिल किए हैं।

    Grasim share price : पेंट सेक्टर पर फिर लौटा बाजार का फोकस, 2 नए 'रंग'बाजों ने मचाई हलचल

    ABB INDIA की कॉनकॉल

    ABB INDIA की कॉनकॉल में कंपनी के मैनेजमेंट ने कहा कि डाटा सेंटर, रेलवे, मैट्रो और इलेक्ट्रॉनिक कंपनी के लिए हाई ग्रोथ सेगमेंट हैं। कैलेंडर ईयर 2023 में ROCE 21 फीसदी की शिखर पर पहुंच गई है। 2024 में भी ग्रोथ ट्रेंड जोरदार रहने का अनुमान है। एक्सपोर्ट से ज्यादा बढ़त घरेलू बाजार में देखने को मिल रही है। बेहतर कारोबार से आगे मार्जिन बढ़ेंगे। कंपनी का ग्रामीण मांग और कंजम्प्शन ग्रोथ पर फोकस है। इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एक्सपोर्ट के मुकाबले घरेलू कारोबार में ज्यादा तेजी है।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।