SpiceJet Shares: स्पाइसजेट के शेयरों में आज 8 सितंबर को 5% तक की तेज गिरावट देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव लुढ़ककर 32.60 रुपये के स्तर पर आ गया, जो इसके 52-वी लो के काफी करीब है। स्पाइसजेट के शेयरों में यह गिरावट उसके जून तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद आया है।
स्पाइसजेट ने शुक्रवार 5 सितंबर को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसे 236.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ। जबकि पिछले पहले इसी तिमाही में कंपनी 158.6 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। EBITDA आधार पर कंपनी का घाटा 18 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 402 करोड़ रुपये का मुनाफा था।
एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि जून तिमाही में उसका प्रति उपलब्ध सीट पर पैसेंजर रेवेन्यू प्रति किलोमीटर (ASKMs) 4.74 रुपये रहा। वहीं पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF) इस दौरान 86 प्रतिशत पर मजबूत रहा, जो स्पाइसजेट की मजबूती और ग्राहकों की निरंतर पसंद को दिखाता है।
कंपनी ने बताया कि ग्राउंडेड एयरक्राफ्ट, एयरस्पेस बैन और 12 जून को एयर इंडिया के एक विमान दुर्घटना के बाद कमजोर मांग से नतीजों पर असर पड़ा। हालांकि, स्पाइसजेट की नेटवर्थ स्थिति सुधरी है। कंपनी की नेटवर्थ 446 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,398 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। जून 2025 तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 33.46% रही।
कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा, "यह तिमाही एविएशन इंडस्ट्री की असाधारण चुनौतियों को दिखाती है। जियोपॉलिटिकल अस्थिरता, एयर रूट्स पर रोक और सप्लाई चेन समस्याओं के बावजूद कंपनी मजबूती दिखा रही है। हम फ्लीट रिलायबिलिटी बढ़ाने, लागत घटाने और नेटवर्क विस्तार पर काम कर रहे हैं। हमें आने वाली तिमाहियों में रिकवरी को लेकर भरोसा है।"
SpiceJet Share price: अब क्या करें निवेशक?
ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने स्पाइसजेट के शेयरों के लिए 'होल्ड' की रेटिंग दी है और इसका टारगेट प्राइस 48 रुपये से घटाकर 40 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी का जून तिमाही में प्रदर्शन उम्मीद से कमजोर रहा। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के म उपलब्ध सीट किलोमीटर (ASKM) और पैसेंजर लोड फैक्टर (PLF) थे और CASK (Cost per Available Seat Kilometer) ज्यादा रहा।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।