Spotlight Stocks : बाजार में आज किन शेयरों में आ सकती है तेजी और कहां होगी कमाई, इस पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि आज के कारोबारी सत्र में इंफोसिस, परसिस्टेंट और Mphasis पर बाजार का फोकस रह सकता है। इसके अलावा टेक महिंद्रा (TECH MAHINDRA) और नौकरी (NAUKRI) में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।
फोकस में इंफोसिस (ग्रीन सिगनल) : इंफोसिस पर बात करते हुए अनुज ने कहा कि बड़े गैप-अप के बाद ट्रेडिंग के लिए इस स्टॉक में एंट्री ना करें। आपके कोर पोर्टफोलियो में इस स्टॉक को रहना चाहिए। हर गिरावट में इंफोसिस को खरीदें। शेयर में अगले 2 साल में 50 फीसदी का रिटर्न संभव है। इंफोसिस अमूमन 3 साल में 52 हफ्ते के निचले स्तर से दोगुना होता है। 52 हफ्ते का निचला स्तर 1305 रुपए है। ऐसे में इस स्टॉक में अगले दो साल में 2610 रुपए का स्तर संभव है।
टेक महिंद्रा (TECH MAHINDRA) : अनुज का कहना है कि सेक्टर और शेयर दोनों में शानदार मोमेंटम है। टेक महिंद्रा में लगातार 5वें हफ्ते तेजी दिख रही है। 2.5 साल का चैनल पार हो रहा है। स्टॉक अपने शिखर से अभी भी 16 फीसदी दूर है। पिछले 4 दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिल रहा है। स्टॉक के भाव एक महीने के ऊपरी स्तर पर हैं। OI भी एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर है। वायदा में दो दिनों से लॉन्ग बिल्ड अप देखने के मिल रहा है। ये स्टॉक में तेजी कायम रहने का संकेत हैं।
नौकरी (NAUKRI): नौकरी पर भी अनुज का नजरिया पॉजिटिव है। शेयर में जोरदार मोमेंटम है। लगातार 7 हफ्तों से तेजी देखने को मिल रही है। करीब 3 साल का चैनल पार होने के कगार पर। कल करीब तीन गुना डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिला था। OI एक तिमाही के निचले स्तर पर है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई है।
फोकस में परसिस्टेंट (ग्रीन सिगनल) : अनुज परसिस्टेंट पर भी पॉजिटिव हैं। कंपनी की CC रेवेन्यू ग्रोथ 5.6 फीसदी (5% का अनुमान) पर रहा है। EBIT मार्जिन 40 bps घटकर 14 फीसदी ( फ्लैट मार्जिन का अनुमान था) पर रहा है। TCV 462.8 मिलियन डॉलर (+3% QoQ, +22% YoY) पर रहा है। ये शेयर जुलाई में 15 फीसदी बढ़ा है। आज 8 बजे कंपनी की कॉनकॉल है।
फोकस में Mphasis (ग्रीन सिगनल) : Mphasis, BFSI स्पेस की बड़ी खिलाड़ी है। इंफोसिस की कमेंट्री बेहद पॉजिटिव है। BFSI सेक्टर में सुधार के साफ संकेत है। इससे Mphasis को भी फायदा होगा।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।